रामपुर विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार सक्सेना सपा प्रत्याशी आसिम रज़ा के मुकाबले 10864 वोटों से आगे चल रहे हैं. (फाइल फोटो)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी वोटों के गिनती के बीच समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने रामपुर सीट से सपा उम्मीदवार आसिम रज़ा को हराने के लिए प्रशासन द्वारा धांधली कराने का आरोप लगाया है. रामगोपाल यादव ने यह आरोप ऐसे समय लगाया जब यहां बीजेपी उम्मीदवार राकेश सक्सेना ने 21वें राउंड की गिनती पूरी होने पर बड़ा उलटफेर करते हुए बढ़त बना ली. खबर लिखे जाने तक 24वें राउंड की गिनती हो चुकी है और यहां बीजेपी उम्मीदवार सक्सेना सपा प्रत्याशी रज़ा के मुकाबले 10864 वोटों से आगे चल रहे हैं.
रामगोपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘रामपुर में धांधली की जा रही है. किसी भी वक्त हमारे कैंडिडेट को हारा हुआ घोषित कर देंगे. हमारे एजेंटों को मारकर भगा दिया गया है. हमारा उम्मीदवार 10 हजार वोट से जीत रहा था, उसे अभी हरा दिया जाएगा और बीजेपी को जिता देंगें.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैनपुरी में शिवपाल यादव को धमकी दी गई कि सीबीआई जांच करवा देंगे. सीएम ने मुझे लैंड माफिया कह दिया… इसलिए जनता का ये रिएक्शन है. बीजेपी प्रत्याशी और जिला अध्यक्ष अपने बूथ पर हार गए.
रामगोपाल यादव ने मैनपुरी संसदीय सीट पर सपा की प्रचंड जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा, ‘डिंपल यादव ढाई लाख से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. नेताजी के नाम पर लोगों ने उनको वोट दिया.’
उधर सपा विधायक और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने एक ट्वीट में कहा, ‘मैनपुरी संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से मिले आशीर्वाद, स्नेह और अपार जनसमर्थन के लिये सम्मानित जनता, शुभचिंतकों, मित्रों और कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार. जसवंत नगर की सम्मानित जनता द्वारा डिंपल यादव को दिये गये आशीर्वाद के लिये जसवंतनगर वासियों को सहृदय धन्यवाद.’
बता दें कि मैनपुरी लोकसभा सीट मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण खाली हुई थी, जबकि रामपुर सदर सीट सपा विधायक आजम खान को नफरती भाषण के मामले में सजा सुनाए जाने के कारण खाली हुई हैं. ये दोनों क्षेत्र सपा के गढ़ माने जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rampur news, Samajwadi party, Uttar Pradesh Elections