रामपुर (Rampur) उपचुनाव परिणाम से ये साफ हो गया है कि इस सीट पर मुस्लिम वोटों (Muslim Votes) का बंटवारा नहीं हुआ. पूरे के पूरे वोट तज़ीन फात्मा (Tazeen Fatma) के खाते में गए. सपा कैंडिडेट और आज़म खान (Azam Khan) की पत्नी तज़ीन फात्मा ने बीजेपी के भारत भूषण गुप्ता को 7716 वोटों से हराया. दरअसल, सपा के अलावा कांग्रेस और बसपा ने यहां से मुस्लिम उम्मीद्वार को चुनाव लड़ाया था. इसके अलावा दो निर्दलीय मुस्लिम उम्मीद्वार भी चुनाव मैदान में थे. इस तरह रामपुर की लड़ाई में उतरे कुल सात उम्मीद्वारों में से 5 मुस्लिम लड़े लेकिन, तज़ीन फात्मा को छोड़कर किसी को भी वोट नहीं मिले.
बसपा के कैंडिडेट जुबैर मसूद खान की जमानत जब्त हो गई. इसके अलावा कांग्रेस के अरशद अली खान को 2313 वोट मिले हैं. निर्दलीय शीबा खान को 66 जबकि जावेद को 344 वोट मिले हैं. ये एक बड़ी वजह है जिसकी वजह से बीजेपी के भारत भूषण गुप्ता काफी पीछे होते जा रहे हैं.
बीजेपी के नेताओं को उम्मीद थी कि रामपुर में हिन्दू वोटों के मिलने और मुस्लिम वोटों के बिखराव का उन्हें फायदा मिल सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 24, 2019, 12:20 IST