Rampur Vidhan Sabha Chunav Result: रामपुर विधानसभा उपचुनाव मतगणना के दौरान आसिम रजा 19वें चक्र तक करीब साढ़े सात हजार मतों से आगे रहे, लेकिन 21वां चक्र आते-आते भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने करीब 12000 मतों से बढ़त बना ली. इसके बाद वह कभी नहीं पिछड़े.
रामपुर. रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना विजयी घोषित हुए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आसिम रजा को 33702 वोटों से हरा दिया है. उपचुनाव मतगणना के दौरान आसिम रजा 19वें चक्र तक करीब साढ़े सात हजार मतों से आगे रहे, लेकिन 21वां चक्र आते-आते भाजपा उम्मीदवार सक्सेना ने करीब 12000 मतों से बढ़त बना ली। इसके बाद वह कभी नहीं पिछड़े. पूर्व विधायक आजम खान के सजायाफ्ता होने के बाद खाली हुई रामपुर सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी.
अधिक पढ़ें ...भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने आजम खां के करीबी माने जाने वाले सपा उम्मीदवार आसिम रजा को 33702 मतों से हराकर पहली बार यह सीट भाजपा के नाम दर्ज करा दी.
रामपुर उपचुनाव में 24 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी आकाश सकसेना आगे निकले। आकाश सक्सेना- 45484, आसिम रजा, सपा- 34620.
रामपुर उपचुनाव में 16 राउंड के बाद सपा प्रत्याशी आसिम रजा 6375 से आगे चल रहे हैं. आसिम रजा को 25604 और बीजेपी के आकाश सक्सेना को 19229 वोट मिले. अभी 17 राउंड वोटिंग होनी है.
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा बीजेपी के आकाश सक्सेना से 5507 वोटों से आगे चल रहे हैं. आसिम रजा को 20954 और आकाश सक्सेना को 15447 वोट मिले हैं. अभी 19 राउंड की गिनती बाकी है.
रामपुर उपचुनाव में 12वें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी आसिम रजा 4737 वोटों से आगे.
आसिम राजा- 19213
आकाश सक्सेना- 14476
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में 11वें राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा 3496 वोटों से आगे चल रहे हैं. आसिम रजा को 17372 और बीजेपी के आकाश सक्सेना को 13876 वोट मिले हैं.
रामपुर उपचुनाव: 9वें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी आसिम रजा 5206 वोटों से आगे
आसिम रजा- 14402
आकाश सक्सेना- 9196
रामपुर उपचुनाव: 7वें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी आसिम रजा 5119 वोटों से आगे
आसिम राजा-11361
आकाश सक्सेना-6242
Rampur Byelection Result: छठे राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी आसिम रजा बीजेपी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना से 4544 वोटों से आगे चल रहे हैं. आसिम रजा को 10459 और आकाश सक्सेना को 5915 वोट मिले हैं.
Rampur Byelection Result: पांचवें राउंड की गिनती के बाद रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा बीजेपी के आकाश सक्सेना से 3966 मतों से आगे चल रहे हैं. आसिम रजा को 9387 और आकाश सक्सेना को 5421 वोट मिले हैं.
रामपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के आसिम रजा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. तीसरे राउंड की गिनती के बाद आसिम रजा 5767 और बीजेपी के आकाश सक्सेना को 2543 वोट मिले हैं. आसिम रजा 3224 वोटों से आगे चल रहे हैं.
Rampur Byelection Result: दूसरे राउंड के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा बीजेपी के आकाश सक्सेना से 1360 वोटों से आगे चल रहे हैं. आसिम रजा को 3040 और आकाश सक्सेना को 1680 वोट मिले हैं.
Rampur Byelection Result: पहले राउंड की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम रजा बीजेपी के आकाश सक्सेना से आगे चल रहे हैं. आसिम रजा को 1275 और आकाश सक्सेना को 1148 वोट मिले हैं.
Rampur Upchunav Result: बैलट पेपर की गिनती में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने सपा के आसिम रजा पर बनाई शुरूआती बढ़त.
रामपुर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती की जा रही है. उपचुनाव में इस बार पोस्टल बैलट के जरिए 64 मतदाताओं ने वोट दिया है. इसके बाद ईवीएम खोली जाएगी. दोपहर 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि रामपुर का नया विधायक कौन होगा.
रामपुर उपचुनाव में वोटों की गिनते से ठीक पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर रामपुर उपचुनाव को रद्द करने की मांग की गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव की तरफ से यह पत्र लिखा गया है. उन्होंने पत्र में गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि रामपुर में आज तक इतना कम मतदान नहीं हुआ. जिला प्रशासन की बर्बरता की वजह से उनके वोटर घरों से नहीं निकल सके.
Rampur Vidhansabha Upchunav Result: रामपुर उपचुनाव में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी. 14-14 टेबल पर 33 राउंड की गिनती होगी. रामपुर के डीएम ने बताया कि साढ़े सात बजे से पोस्टल बैलट की गिनती होगी. पोस्टल बैलट के तहत 64 वोट पड़े हैं. आठ बजे से ईवीएम मशीनें खोली जाएंगी. साढ़े आठ बजे से पौने 9 बजे तक पहला रुझान सामने आ सकता है.
बता दें कि 5 दिसंबर को हुए मतदान में करीब 34 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 45 सालों में यह सबसे कम मत प्रतिशत है. यही वजह है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर रामपुर उपचुनाव को रद्द करने की भी मांग की गई. समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सत्तारूढ़ बीजेपी ने सरकारी मशीनरियों का दुरूपयोग कर उनके वोटरों को घरों से निकलने नहीं दिया. उधर बीजेपी का कहना है कि हार के डर सपा पहले ही बहाने तलाशने लगी है.
रेखा-श्रीदेवी से ऐश्वर्या-दीपिका तक, इन बॉलीवुड हसीनाओं संग रोमांस कर चुके थलाइवा, एक तो है बेटी की उम्र की
बेटी की शादी ने बदल डाली गांव की तकदीर: धोरों में चौड़ी सड़कें बनी, खजूर के पेड़ लगे, लाइट्स चमकी
रातोंरात मिली शोहरत, अचानक 'योगिनी' बन गई एक्ट्रेस, ब्वॉयफ्रेंड के लिए छोड़ा देश, 21 साल से हैं 'गायब'