Rampur News: आजम खान ने 26 फरवरी 2020 को कोर्ट में समर्पण किया था. (फाइल फोटो/न्यूज 18 हिन्दी)
रामपुर. समाजवादी पार्टी के सांसद और उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेताओं में शुमार आजम खान का शनिवार को जेल में 2 साल पूरा हो गया. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री आजम खान ने 26 फरवरी 2020 को कोर्ट में समर्पण किया था. उसके बाद से ही वह जेल में बंद हैं. सपा सांसद आजम खान (Samajwadi Party MP Azam Khan) इस बार रामपुर से विधानसभा चुनाव भी लड़ रहे हैं. चुनाव में शामिल होने के लिए उन्होंने जमानत भी मांगी थी, लेकिन कोर्ट से उन्हें अभी तक राहत नहीं सकी है. वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और उनकी पत्नी तजीन फात्मा जमानत पर जेल से बाहर हैं. अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam) भी स्वार विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान सीतापुर जेल में बंद हैं. आजम खान ने 26 जनवरी 2020 को कोर्ट में समर्पण किया था. सपा नेता तब से ही जेल में बंद हैं. आजम खान के खिलाफ फिलहाल 87 मुकदमे विचाराधीन हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री को फिलहाल 3 मामलों में जमानत की दरकार है. वह इस बार का विधानसभा चुनाव जेल से ही लड़ रहे हैं. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी तजीन फात्मा को कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. वे दोनों फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर हैं. तजीन फात्मा को 10 महीने के बाद जमानत मिली थी, जबकि अब्दुल्ला आजम को 23 महीने बाद जमानत मिली थी.
मुलायम के साढ़ू प्रमोद गुप्ता पर हत्या का मुकदमा, पेड़ पर लटका मिला था युवक का शव
आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका
आजम खान को कुछ दिनों पहले ही सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा था. सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर अंतरिम जमानत मांगी थी, ताकि वह विधानसभा चुनाव में भाग ले सकें. शीर्ष अदालत ने आजम खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई की और उन्हें हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया था. साथ ही हाई कोर्ट को आजम खान मामले की जल्द सुनवाई करने का निर्देश दिया था. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद आजम खान ने अपनी याचिका वापस ले ली थी. सपा सांसद की ओर से सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल पेश हुए थे.
अब्दुल्ला आजम पर आचार संहिता उल्लंघन का केस
रामपुर सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को कुछ सप्ताह पहले ही सीतापुर जेल से रिहा हुए हैं. उन पर रिहाई के बाद आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था. टांडा थाने की पुलिस ने सांसद आजम खान के बेटे एवं स्वार टांडा से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम और उनके 70 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Azam Khan, Uttar Pradesh Assembly Elections