Rampur News: रामपुर जिले में आधी रात के समय सड़क पर निर्वस्त्र घूमती महिला CCTV में हुई कैद. (वीडियो ग्रैब)
रामपुर. आधी रात में सुनसान सड़क पर घूमती निर्वस्त्र महिला कभी एक दरवाजे पर दस्तक देती है, तो कभी दूसरे घर का दरवाजा खटखटाती है. सर्द रात में सड़कों पर बिना कपड़े पहने भटकने वाली यह महिला कहीं ‘भूत’ या ‘चुड़ैल’ तो नहीं? इसकी दहशत भी इलाके में फैल रही है. मामला संगीन तब हुआ जब इस महिला का वीडियो, सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस वायरल वीडियो को देखकर आपके शरीर में सिहरन दौड़ जाएगी. यह पूरा मामला यूपी के रामपुर का है. रामपुर जिले में निर्वस्त्र महिला के सड़क पर घूमने और घर का दरवाजा खटखटाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बगैर कपड़े पहने सड़कों पर महिला के घूमने और दरवाजा खटखटाने का मामला वायरल हुआ, तो प्रशासन भी चौकन्ना हुआ. इस मामले में पूर्व सभासद की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गयी है. पूर्व सभासद ने कोतवाली मिलक में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जिसके बाद पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है. साथ ही लोगों से अपील की है कि अगर महिला की कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत उसे वस्त्र पहनाएं और फिर पुलिस से संपर्क करें. दरअसल, नगर के मोहल्ला नसीराबाद में स्थानीय निवासियों के मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों में एक महिला नग्न अवस्था में घूमती हुई दिखाई दी तो मोहल्ले में सनसनी फैल गयी.
जांच में जुटी पुलिस
सीओ मिलक रवि खोखर ने बताया कि एक निर्वस्त्र महिला का नगर की गलियों में घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस को इस विषय में तहरीर प्राप्त हुई है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए गश्त भी बढ़ा दी है. जल्द ही महिला की पहचान हो जाएगी.
30 जनवरी की रात का है फुटेज
वायरल वीडियो 30 जनवरी की रात का बताया जा रहा है. वीडियो में एक निर्वस्त्र महिला पूर्व सभासद सीमा देवी के घर के बाहर का डोरबेल बजाते नजर आ रही है. जब तक गेट खुलता महिला वहां से चली जाती है. पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है. सर्द रात में एक महिला के निर्वस्त्र घूमने से लोगों में दहशत व्याप्त है. पुलिस ने अपील की है कि जिसे भी महिला दिखे सबसे पहले उसे वस्त्र पहनाए. किसी भी तरह की अभद्रता न की जाए और 112 नंबर पर पुलिस को सूचित किया जाए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rampur news, UP latest news
Home Remedies For Constipation: पेट दर्द में करें 6 देशी उपचार, कब्ज को करेगा दूर, झट से मिलेगा आराम
मुश्किल में बने कप्तान के सारथी, केवल 1 मैच में संभाली IPL टीम की कमान, 2 को मिली जीत, लिस्ट में 2 भारतीय भी
PHOTOS: कितना बनकर तैयार हुआ नया संसद भवन? पीएम मोदी ने किया सरप्राइज दौरा, बारीकी से किया निरीक्षण