रामपुर. सुआर विधानसभा क्षेत्र (Suar assembly Constituency) रामपुर जिले में है. साल 2017 के यूपी चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार लक्ष्मी सैनी को 53096 मतों के अंतर से हराया था. इस चुनाव में अब्दुल्लाह आजम खान को 106443 वोट मिले थे, जबकि सैनी को 53347 वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर रहे बसपा के नवाब काजिम अली खान थे, जिन्हें 42233 वोट मिले थे.
सुआर सीट से 2017 के चुनाव में सपा का वोट शेयर 51.69 %, बीजेपी का वोट शेयर 25.91% और बसपा का 20.51 प्रतिशत था. इससे पहले 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के नावेद काजिम अली खान विधायक चुने गए थे. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मी सैनी को चुनाव हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को 55472 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी सैनी को 41754 वोट मिले थे.
उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे चुनाव में सुआर सीट के लिए मतदान दूसरे चरण में कराया गया. यूपी में 2017 की ही तरह इस बार भी सात चरणों में विधानसभा के चुनाव कराए गए हैं. चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: UP Assembly Elections 2022, UP elections, UP Polls