Rampur News: यूपी के रामपुर में बना दुनिया का सबसे बड़ा चाकू
रामपुर. यूपी का रामपुर जिला रामपुरी चाकू के नाम से जाना जाता था. फिल्मों में भी रामपुरी चाकू का जिक्र खूब किया जाता था. अब उसी रामपुर में दुनिया का सबसे बड़ा चाकू बन रहा है. यह चाकू जौहर चौराहे पर ब्रास और स्टील का बनाया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये है और चाकू की लम्बाई करीब 20 फिट है. यह चाकू रामपुर विकास प्रधिकरण द्वारा बनबाया जा रहा है. इस चाकू को बनवाने का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना तो है है, साथ ही चाकू इंडस्ट्री के बंद होने से बेरोजगार हुए कारीगरों को रोजगार देना भी है.
रामपुर के दिल्ली-नैनीताल हाइवे पर जौहर हॉस्पिटल के पास जौहर चौराहे पर रामपुर विकास प्राधिकरण द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा चाकू बनवाया जा रहा है. जिस चौराहे पर यह चाकू बनाया जा रहा है उसके आस-पास लाखों रुपये से सौन्दर्यकरण भी कराया जा रहा है. रामपुर में बन रहे दुनिया के सबसे बड़े चाकू के बारे में डीएम रविंद्र कुमार मादंड ने News 18 से खास बातचीत में बताया कि रामपुर का एक समृद्ध इतिहास रहा है. रामपुर के इतिहास में ऐसे प्रोडक्ट, जिनसे जिले की पहचान है, फिर चाहे रामपुरी चाकू हो, टोपी हो या वायलन, जरी-दरजोजी के आइटम, सभी को राष्ट्रीय और अंतररष्ट्रीय पटल पर आना चाहिए. टूरिज्म को बढ़ाने का यह प्रयास है. लोग यहां के बारे में ज्यादा जानेंगे और पड़ेंगे और फिर उनकी रुचि होगी कि रामपुर में विजिट करना चाहिए. दुनिया की बहुत खूबसूरत लाइब्रेरी यहां पर है, जिसे हम और अधिक अच्छे कलेवर में रंगने का प्रयास कर रहे हैं. हमारा प्रयास है कि रामपुर को टूरिज्म के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाए. लोग अपनी पुरानी पहचान को फिर से पा सकें. साथ-साथ टूरिज्म के क्षेत्र में डेवलप होगा तो लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
डीएम ने बताया कि रामपुरी चाकू अपने आप में फेमस है, इसलिए इसको यहां लगाया गया है. आम तौर पर इतना बड़ा चाकू नहीं देखा जाता. लोगों में चर्चा का विषय बने, इसलिए इसको यह नाम दिया गया है. हमने आरडीए के द्वारा प्लान किया है कि जितने भी चौराहे हैं उनको मॉडल चौराहे के रूप में विकसित करें. उसी के तहत जौहर चौराहे को हमने करीब छह माह पहले एक मीटिंग में चुना था. पहले यहां चौराहे पर अंधेरा रहता था, अब इसे अच्छी तरह से विकसित कराया गया है. लगभग 45 लाख रुपये की लागत से इस पूरे एरिये को विकसित किया है.
लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा
रामपुरी चाकू पर चाइना ने कब्जाकर लिया था और यहां के कारीगर बेरोजगार हो गए थे. उनके लिए प्रशासन क्या कर रहा है, इस सवाल के जवाब में पर डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का वोकल फ़ॉर लोकल का जो विचार है, उसको साकार रूप लेते हुए हम लोग प्रयासरत हैं. यहां के जो लोकल उत्पाद हैं उन सभी को एक अलग प्लेटफार्म मि. यहां के प्रोडक्ट फिर से मार्केट में अच्छा प्रदर्शन करें. उसी के तहत यह प्रयास किया गया. इससे जुड़े जो कारीगर हैं, उनको हम अभी स्पेस दे रहे हैं, ताकि वो अपना तैयार मॉल बेच सकें. टूरिस्ट ज्यादा आएगा, तो फिर रोजगार भी बढ़ेगा.
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को दी गई जानकारी
दुनिया के सबसे बड़े चाकू को बनाने वाल्स आर्टिस्ट अफशान ने बताया कि इस चाकू की लंबाई 20 फिट है. इसका बेस और ब्लेड मिलाकर 20 फिट का है. हमने इस एंगल से इसे रखा है कि इस पर हवा का असर भी नहीं होगा. इसमें मिक्स मैटेरियल का यूज किया गया है. प्रीमियम क्वालिटी का स्टील, माइल्ड स्टील है, इसमें ब्रास भी मिला है.आर्टिस्ट अफशान ने बताया कि दुनिया का सबसे बड़ा चाकू अभी तक ओमान में है, जो 2.5 फिट का था और हमने इसको बनाया है 20 फिट का. यह 20 फिट का चाकू उस रिकॉर्ड को तोड़ता है. हम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से बात कर रहे हैं. अफशान ने बताया कि यह लगभग कम्प्लीट है. इसमें लाइट्स लगनी है. जल्द ही वह लग जाएगी। सफाई फिनिशिंग का काम है वह हो जाएगा. इसे बनाने के लिए एक लम्बी प्रक्रिया चली है, क्योंकि कई चुनाव रामपुर में हुए जिसकी बजह से काम रोका गया. लेकिन इसको बनाने में करीब छह महीने लग गए. गिनीज वालों को हमने इसके वीडियो, फोटोज और साइज भेज दिया है. दुनिया का सबसे बड़ा चाकू का फरवरी के पहले हफ्ते में उद्घटान होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rampur news, UP latest news