होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Raniganj Election Result UPDATE: रानीगंज से सपा के राकेश कुमार वर्मा जीते, बीजेपी को मिली हार

Raniganj Election Result UPDATE: रानीगंज से सपा के राकेश कुमार वर्मा जीते, बीजेपी को मिली हार

सपा को इस सीट से बड़ी जीत हाथ लगी है.

सपा को इस सीट से बड़ी जीत हाथ लगी है.

Raniganj Assembly Seat Result live: रानीगंज विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के राकेश वर्मा ने बीजेपी के अभय कुमार को क ...अधिक पढ़ें

    प्रतापगढ.  जिले की रानीगंज विधानसभा क्षेत्र (Raniganj Assembly Seat)  में इस बार मुकाबला काफी दिलचस्‍प रहा. समाजवादी पार्टी के राकेश वर्मा ने बीजेपी के अभय कुमार को करारी शिकस्त दे दी है. भारतीय जनता पार्टी  ने मौजूदा विधायक अभय उर्फ धीरज ओझा (BJP Candidate Abhay aka Dheeraj Ojha) को चुनाव मैदान में उतारा था पर अब वो हार चुके हैं. सपा प्रत्याशी ने उन्हें 2,600 वोटों से हराया है. समाजवादी पार्टी की ओर से  आरके वर्मा (SP Candidate R.K Verma) ताल ठोक रहे थे जबकि बसपा ने डॉ. अजय यादव (BSP Candidate Dr. Ajay yadav) को टिकट दिया था और कांग्रेस ने मो. अब्‍दुल वाहिद (Congress Candidate Abdul Wahid) को उम्‍मीदवार बनाया था.

    आरके वर्मा विश्वनाथगंज सीट से विधायक थे और इस बार क्षेत्र बदल कर धीरज ओझा को चुनौती दे रहे थे. वर्मा पहले बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) से थे लेकिन निलंबित होने के बाद सपा में शामिल हो गए और अब यहां से मैदान में थे. रानीगंज में चौथे चरण में 27 फरवरी को मतदान हुआ था.

    2017 में भाजपा ने बसपा को हराया

    2017 के चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. भारतीय जनता पार्टी से अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने बहुजन समाज पार्टी के शकील अहमद खान को चित किया था. ओझा ने शकील खान को 9009 वोटों के अंतर से हराया था. चुनाव में कुल 37.83 प्रतिशत वोट पड़े थे. यह विधानसभा सीट 2012 में परिसीमन के बाद पहली बार अस्तित्व में आई. 2012 के चुनाव में समाजवादी पार्टी से शिवकांत ओझा ने जीत दर्ज की थी.

    रानीगंज विधानसभा सीटपर हुए 2012 के चुनाव में भाजपा को केवल 10 फीसदी ही वोट मिला था, पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी. मगर 2017 के चुनाव में भाजपा ने इस सीट पर शानदार जीत दर्ज की. 2012 के चुनाव में शिवकांत ओझा को 63076 वोट मिले थे. बसपा के मंशा अहमद को 50472 वोट मिले थे.

    जातिगत समीकरण

    रानीगंज में कुल मतदाता 3,34,179 हैं. इनमें पुरुष 1,77,226 है और महिला मतदाता 1,56,951 हैं. रानीगंज सीट पर ब्राह्मण मतदाता लगभग 80 हजार, पिछड़ा वर्ग के वोट करीब  60 हजार, क्षत्रिय 50 हजार, मुस्लिम 40 हजार और यादव मतदाताओं की संख्‍या करीब 20 हजार है.

    Tags: Assembly elections, Uttar Pradesh Elections

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें