हाईवे पर 4 युवाओं ने तमंचे के साथ बनाया वीडियो, SP ने दिया ये आदेश
News18 Uttar Pradesh Updated: November 15, 2019, 11:38 PM IST

युवकों पर हो सकती है कड़ी कार्रवाई. (सांकेतिक फोटो)
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) में चार युवकों का अवैध हथियार के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक ना सिर्फ अवैध पिस्टल में गोली भर रहा है बल्कि उसका प्रदर्शन भी कर रहा है.
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: November 15, 2019, 11:38 PM IST
सहारनपुर. मोबाइल और इंटरनेट के दौर में युवाओं के सिर टिक टॉक (Tick Talk) का ऐसा बुखार चढ़ा है कि वह कानून हाथ में लेने से भी नहीं डर रहे हैं. ऐसी ही कुछ तस्वीरें सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद (Deoband) से सामने आई हैं, जहां चार युवक न सिर्फ चलती बाइक पर वीडियो बना रहे हैं बल्कि एक युवक तमंचे में खुलेआम गोली भरते और अवैध हथियार का प्रदर्शन करते नजर आ रहा है.
तमंचा लहराते दिखे बाइक सवार युवक
मामला थाना देवबंद इलाके के सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे का है. यहां दो बाइकों पर सवार चार युवक न सिर्फ अपने मोबाइल से चलती बाइक पर वीडियो बना रहे हैं, बल्कि एक युवक हाथ में देशी तमंचा लिए हुए सड़क पर फायरिंग कर रहा है. देखने में सारे युवक महज 18-20 साल की उम्र के लग रहे हैं.
एसपी देहात ने कही ये बातएसपी देहात विद्यासागर मिश्र का कहना है कि इस वीडियो में चार लोग हैं जो अवैध असले में कारतूस भर रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक देवबंद को जांच कर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
हिन्दू महासभा को मिले राम मंदिर बनाने का अधिकार- पंडित अशोक शर्माराज्यसभा उपचुनाव: सपा से रामपुर में मिली शिकस्त का हिसाब बराबर करेगी BJP
तमंचा लहराते दिखे बाइक सवार युवक
मामला थाना देवबंद इलाके के सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे का है. यहां दो बाइकों पर सवार चार युवक न सिर्फ अपने मोबाइल से चलती बाइक पर वीडियो बना रहे हैं, बल्कि एक युवक हाथ में देशी तमंचा लिए हुए सड़क पर फायरिंग कर रहा है. देखने में सारे युवक महज 18-20 साल की उम्र के लग रहे हैं.
एसपी देहात ने कही ये बातएसपी देहात विद्यासागर मिश्र का कहना है कि इस वीडियो में चार लोग हैं जो अवैध असले में कारतूस भर रहे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके संबंध में प्रभारी निरीक्षक देवबंद को जांच कर कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-
हिन्दू महासभा को मिले राम मंदिर बनाने का अधिकार- पंडित अशोक शर्मा
Loading...
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सहारनपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 15, 2019, 11:15 PM IST
Loading...