सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल, एक जवान भी हुआ जख्मी
News18 Uttar Pradesh Updated: November 20, 2019, 2:37 PM IST

सहारनपुर में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल
- News18 Uttar Pradesh
- Last Updated: November 20, 2019, 2:37 PM IST
सहारनुपर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर में पुलिस (Police) की मुठभेड़ (Encounter) में एक हथियार तस्कर घायल हो गया, जबकि एक बदमाश मौके से फरार होने में कामयाब रहा. बदमाश (Criminal) के पैर में गोली लगी है. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है. पुलिस ने छह तमंचा और 12 जिंदा कारतूस के साथ एक बाइक बरामद की है.
सहारनपुर (Saharanpur) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधियों के खिलाफ धड़पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. इसकी तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर मिश्रा व क्षेत्राधिकारी देवबंद चौब सिंह मुजफ्फरनगर मार्ग पर चैकिंग कर रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से मोटरासाइकिल पर आ रहे दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलिया चलाई. जिसमें एक बदमाश इलियास के पैर में गोली लग गई, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया.
हथियारों की तस्करी करता था बदमाश
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है. उसके कब्जे से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया की पकड़ा गया बदमाश हथियारों की सप्लाई करता था. इससे पहले भी वह हथियार बनाने की फैक्ट्री से पकड़ा गया था. बदमाश पर कई मुकदमें दर्ज हैं.(रिपोर्ट- देवेश त्यागी)
ये भी पढ़ें-
सहारनपुर (Saharanpur) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराधियों के खिलाफ धड़पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. इसकी तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर मिश्रा व क्षेत्राधिकारी देवबंद चौब सिंह मुजफ्फरनगर मार्ग पर चैकिंग कर रहे थे. उसी दौरान विपरीत दिशा से मोटरासाइकिल पर आ रहे दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलिया चलाई. जिसमें एक बदमाश इलियास के पैर में गोली लग गई, जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया.
हथियारों की तस्करी करता था बदमाश
पुलिस ने बताया कि घायल बदमाश को अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है. उसके कब्जे से अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया की पकड़ा गया बदमाश हथियारों की सप्लाई करता था. इससे पहले भी वह हथियार बनाने की फैक्ट्री से पकड़ा गया था. बदमाश पर कई मुकदमें दर्ज हैं.(रिपोर्ट- देवेश त्यागी)
ये भी पढ़ें-
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सहारनपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 20, 2019, 2:33 PM IST
Loading...