सऊदी अरब के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने हाल में तबलीगी जमात को आतंकवाद का प्रवेश द्वार करार देते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया था. (प्रतीकात्मक)
देवबंद. उत्तर प्रदेश के देवबंद स्थित मुसलमानों के बड़े धार्मिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम (Daarul Uloom Deoband) ने सऊदी अरब सरकार द्वारा तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat Ban) पर बैन लगा दिए जाने के फैसले का कड़ा विरोध किया है. दारुल उलूम ने कहा कि तबलीगी जमात पर लगाए गए आरोप बेमानी और बेबुनियाद हैं. सऊदी सरकार को अपने फैसले पर पुर्नविचार करना चाहिए. वहीं अन्य देवबंदी उलेमाओं ने भी सऊदी अरब सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध जताते हुए नाराजगी जाहिर की है.
दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने सऊदी सरकार के फैसले पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तबलीगी जमात अपनी स्थापना के पहले दिन से ही मुसलमानों को मस्जिदों से जोड़ने का काम कर रही है और इसका फैलाव लगभग पूरी दुनिया में है. तबलीगी जमात और इससे जुड़े लोगों पर शिर्क, बिदअत और दहशतगर्दी का इल्जाम बिल्कुल बेमानी और बेबुनियाद हैं. दारुल उलूम देवबंद इसकी कड़ी निंदा करता है और सऊदी सरकार से गुजारिश करता है कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे और तबलीगी जमात के खिलाफ इस तरह की मुहिम से बचे. वहीं मुफ़्ती असद कासमी ने कहा कि तबलीगी जमात के लोग अमन और भाईचारे की बात करते हैं, दीन की बात करते हैं. उन पर इस तरह प्रतिबंध लगाना सरासर गलत है.
ये भी पढ़ें- क्यों नहीं खोला जा रहा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे? राकेश टिकैत हैं वजह…
बता दें कि सऊदी अरब के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने हाल में तबलीगी जमात को आतंकवाद का प्रवेश द्वार करार देते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिया था. ऐसा पहली बार हुआ है जब दारुल उलूम देवबंद ने सऊदी सरकार की खुलेआम निंदा की है.
ये भी पढ़ें- काशी में अब नहीं होगी कैबिनेट बैठक, जानें सीएम योगी ने क्यों कैंसिल की मीटिंग
वहीं मशहूर मुस्लिम कार्यकर्ता जफर सरेशवाला ने कहा, ‘मैं सऊदी अरब के फैसले से हैरान हूं, क्योंकि तबलीगी जमात हमेशा से किसी भी चरमपंथी विचार का विरोधी रहा है. जमात ने सभी आधुनिक जिहादी आंदोलनों को अस्वीकार किया है। यहां तक कि तालिबान ने भी कई बार तबलीगी जमात के खिलाफ बात की है.’ उन्होंने कहा कि सऊदी अरब द्वारा तबलीग को आतंकवाद के प्रवेश द्वार के रूप में वर्णित करना अविश्वसनीय और अस्वीकार्य है. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Darul uloom deoband, Saudi Arab, Tablighi Jamaat, UP news
कागजों पर खरीदें सोना! चोरी व गुम होने का डर नहीं, रिटर्न भी मिलता है तगड़ा, जानिए निवेश के नए तरीके
भरी महफिल में रेखा के छुए पैर, लिया आशार्वाद, इस स्टारकिड के बारे में शायद ही जानते होंगे आप
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट