कांग्रेस नेता और यूपी की सहारनपुर सीट से प्रत्याशी इमरान मसूद ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोला है. इमरान मसूद ने कहा कि मायावती पहली बार किसी दलित नेता से डर गई हैं, वरना दलितों में उन्होंने किसी नेता को पनपने नहीं दिया. मसूद ने कहा कि
को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर से डर है. चंद्रशेखर का इस इलाके में कितना प्रभाव है, उसका पता 23 तारीख को चलेगा.
इमरान मसूद ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि चंद्रशेखर को नजरअंदाज किया जा सके. कमरे में बैठकर गणित करने लगूं तो पूरे देश का वोट मेरा है. जमीन पर देखिए, ऐसा नहीं होता कि गठबंधन का कोई आएगा पैसे बांटेगा और वोट ले जाएगा. पूरे इलाके में गठबंधन उम्मीदवार के पैसा बांटने की हवा उड़ी हुई है.'
वहीं इमरान मसूद अपने 'बोटी-बोटी' वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. इमरान मसूद ने कहा, 'मैं कई बार इस बयान पर अफसोस कर चुका हूं और कितनी बार करूं.' उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ मुझे आतंकी बोलते हैं, वे कब अफसोस करेंगे.
बता दें कि महागठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की पहली ज्वॉइंट रैली आज 25 साल बाद सहारनपुर के देवबंद में होने जा रही है. तीनों पार्टियों के गठबंधन के बाद लोकसभा चुनाव के लिए यह पहली संयुक्त रैली होगी. देवबंद की यह रैली जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज के पास आयोजित की गई है, जहां पहले चरण में 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं. एसपी-बीएसपी और आरएलडी यह चाहते हैं कि इस बार जाट-मुस्लिम साथ साथ आएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 07, 2019, 11:43 IST