सहारनपुर. जिले की नगर कोतवाली इलाके की नुरबस्ती में दिन दहाड़े हत्या (Murder) से सनसनी फैल गई. मृतक सर्राफा कारोबारी था, आरोपी ने चाकू से गोदकर नृशंसता से उसकी हत्या कर दी. सहारनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. दिन दहाड़े हुई हत्या की पूरी घटना नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने हत्यारोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. नूर बस्ती निवासी केसर की बस्ती में ही सुनार की दुकान है. केसर सोमवार सुबह करीब 10:15 बजे जब अपनी दुकान खोलने के लिए गए थे. इसी दौरान वह दुकान से कुछ दूरी पर चौक में एक साथी से मुलाकात करने के लिए गए. उसी समय हारून आया और केसर की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी हारून को भी पकड़ लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने केसर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान केसर की मौत हो गई. केसर की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया. परिजन कुछ भी कहने की हालत में नहीं हैं. मिली जानकारी के अनुसार, हारून को शक था कि उसकी पत्नी का केसर के साथ अवैध संबंध है. इसके कारण उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. वहीं पुलिस ने केसर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि हारून ने पूछताछ में बताया कि उसने यह घटना अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के कारण की है. एसपी सिटी का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Murder, Saharanpur news, Up news in hindi, Up news live today, Up news today hindi