होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /बेखौफ बच्‍चा: जहरीले सांपों को झटपट पकड़ता है शौर्य, पिता हैं उस्‍ताद; जानें क्‍या है सपना?

बेखौफ बच्‍चा: जहरीले सांपों को झटपट पकड़ता है शौर्य, पिता हैं उस्‍ताद; जानें क्‍या है सपना?

OMG News: सहारनपुर के खेड़ा अफगान गांव में रहने वाले श्रवण कुमार का सात साल का बेटा शौर्य सांप पकड़ने में माहिर है. कक् ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट: निखिल त्यागी

    सहारनपुर. दुनिया में सांप बहुत जहरीला जंतु होता है. वहीं, कई बार देखने और सुनने में आता है कि सांप के काटने से इनसान की मृत्यु तक हो जाती है. यही वजह है कि सांप को देखने मात्र से हर व्यक्ति अंदर तक भयभीत हो जाता है. वैसे लोग सांप देखने पर उसको मार देते हैं या फिर भगा देते हैं, लेकिन यूपी के सहारनपुर में एक बच्चा ऐसा भी है जो सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ देता है. शौर्य नाम का यह बच्चा जहरीले से जहरीले सांप को भी जीवित अवस्था में पकड़ लेता है. करीब 7 साल का यह बच्चा सांप पकड़ने के कारनामे के कारण सुर्खियां बटोर चुका है.

    शौर्य पिछले दो साल से लोगों के घर, स्कूल या फिर अस्पताल से सांप पकड़ कर जंगल में छोड़ने का काम कर रहा है. कक्षा दो में पढ़ने वाला यह बच्चा कई प्रजाति के जहरीले सांपों को पकड़ चुका है. हालांकि बच्चे की इच्छा है कि वह आगे चलकर वैज्ञानिक बने और दुनिया में सांपों के काटने से होने वाली मृत्यु के विषय में शोध करे, ताकि सांप के काटने के कारण हो रही मृत्यु दर में कमी आ सके.

    पिता से सीखी सांप पकड़ने की कला
    सहारनपुर के खेड़ा अफगान गांव के रहने वाले श्रवण कुमार का पुत्र शौर्य सरकारी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है. शौर्य ने बताया कि 2 साल में वह सैंकड़ों सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ चुका है. किंग कोबरा जैसे सांप को भी शौर्य ने खेल-खेल में पकड़ लिया था. उसका कहना है कि मुझे सांपों से डर नहीं लगता. मैं सांप को पकड़कर जंगल मे छोड़ देता हूं. शौर्य का कहना है कि उसने सांप पकड़ने की कला अपने पिता श्रवण से सीखी है, जो कि वर्षों से सांप पकड़ने का काम कर रहे हैं. शौर्य के मुताबिक, हम घायल सांप को पकड़कर उसका इलाज करते हैं और सही होने पर उसे जंगल में छोड़ देते हैं.

    पिता भी सांप पकड़ने माहिर
    शौर्य के पिता श्रवण ने बताया कि वह खुद 6 वर्ष की अवस्था से ही सांपों को पकड़ने का काम करने लगे थे. हालांकि शुरुआत में उन्हें न तो यह जानकारी थी कि कौन सी प्रजाति का सांप जहरीला होता है या फिर कौन सी प्रजाति के सांप में जहर की मात्रा कम होती है. इसके साथ ही सांप पकड़ने का कोई तरीका मेरे पास नहीं था. श्रवण ने बताया कि पड़ोसी गांव निराली के मोहम्मद निसार को हमने अपना गुरु बनाया. तब गुरुजी से हमने सांप की विभिन्न प्रजाति के बारे में ज्ञान लिया और सांप को पकड़ने का तरीका भी सीखा.

    घायल सांप का करते हैं इलाज
    श्रवण ने बताया कि वह अभी तक 5 हजार से अधिक सांप पकड़ चुके हैं. पकड़ने के साथ ही वह बीमार व घायल सांप का घर पर रखकर इलाज करते हैं. स्वस्थ होने पर सांप को जंगल में छोड़ देते हैं. श्रवण ने कहा कि अब शौर्य भी बचपन से ही अपने परिवार की परंपरा को बढ़ा रहा है और स्कूल, अस्पताल, खेत में बने मकानो व घरो से सांप पकड़ कर लोगों को खतरे से बचा रहा है तथा बेजुबान जंतुओं को जीवन देने का काम कर रहा है. श्रवण ने कहा कि जब तक हमारा जीवन है हम सांप बचाने का काम करते रहेंगे.

    Tags: Cobra snake, OMG News, Python, Saharanpur news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें