सुबोध कुमार सिंह के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए सहारनपुर के पुलिसकर्मियों ने अपने एक दिन का सैलरी देने की घोषणा की है. सहारनपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि सुबोध कुमार सिह के परिजनों के लिये सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है.
इससे पहले मथुरा के पुलिसकर्मियों ने भी अपनी एक दिन की सैलरी देने का ऐलान किया है. बता दें कि सुबोध कुमार सिंह कुछ महीने पहले तक मथुरा के वृन्दावन कोतवाली सहित कई थानों में रहे थे. स्थानीय पुलिस अधिकारियों के अनुसार वह बहुत जांबाज और मिलनसार अधिकारी थे.
इस मामले में पुलिस ने अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हिंसा के बाद 27 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जो मुख्य आरोपी हैं, वह अभी भी फरार हैं. हालांकि पूरे मामले में पुलिस के आला अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं उनका कहना है कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें बना दी गई हैं. उन्हें पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
बता दें कि बुलंदशहर के स्याना में कथित रूप से गोकशी के शक में 3 दिसंबर को काफी हंगामा हुआ था. इस दौरान पुलिस पर पथराव और गोलीबारी की गई थी. भीड़ की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और सुमित नाम के एक युवक की मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 08, 2018, 10:26 IST