सहारनपुर. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में अवैध खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्यवाही की है. यहां उप जिलाधिकारी किंशुक श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार देर रात भ्रमण कर बड़े पैमाने पर अवैध खनन पकड़ा गया. बता दें कि शिकायत मिली थी कि अवैध खनन पर जिला प्रशासन की सख्ती के बाद खनन माफियाओं ने नए रूट से अवैध खनन करना आरंभ कर दिया था. जिसकी शिकायत मिलने पर देर रात एसडीएम अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण पर निकलीं. इस दौरान दो अलग अलग स्थानों पर अवैध खनिज सामग्री से लदे ट्रक और डंपर पकड़े गए, जिन्हें तत्काल सीज करके संबंधित थानों के सुपुर्द किया गया.
इस कार्रवाई के बाबत पूछे जाने पर एसडीएम किंशुक श्रीवास्तव ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के क्रम में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी दशा में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि शिकायत मिली थी कि खनन माफियाओं पर अंकुश के बाद उन्होंने नए रूट से अवैध खनिज सामग्री भेजना शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी टीम के साथ देर रात उक्त बताए गए रूट का औचक निरीक्षण किया गया.
बड़ी खबर: भारी विरोध के बीच राज ठाकरे का अयोध्या दौरा रद्द, BJP सांसद ने दी थी चुनौती
वहीं सूत्रों के मुताबिक बात करें तो खनन पर रोकथाम के शासन के सख्त निर्देशों और प्रशासन की सख्ती के बावजूद खनन माफिया अगर नए नए रूट तलाश कर बड़े पैमाने पर खनिज सामग्री सप्लाई कर रहे. इसमें कही न कही पुलिस और परिवहन विभाग की लचर भूमिका नजर आती है. हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है. एसडीएम की देर रात छापेमारी टीम में तहसीलदार सदर नितिन राजपूत, लेखपाल सुंदर सिंह, रवि सैनी शामिल रहे.
एसडीएम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
तहसीलदार नितिन राजपूत के मुताबिक एसडीएम किंशुक श्रीवस्तव के नेतृत्व में बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात कच्चा पक्का रोड जो सुल्तानपुर बाईपास एवं चिलकाना शाहजहांपुर रोड को जोड़ता है. वहां पर टीम ने अवैध खनिजों से लदे ट्रक और डंपर पकड़े जिन्हें सीज करने के उपरांत थानाध्यक्ष चिलकाना सत्येंद्र कुमार राय को मौके पर बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया. तहसीलदार ने बताया कि साथ ही सरसावा एरिया में पकड़े गए अवैध खनन के वाहनों को सीज कर सरसावा थानाध्यक्ष के सुपुर्द किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Illegal Mining, Saharanpur news, Saharanpur Police, UP news, Yogi government