यूपी पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अपराधियों और बदमाशों के लिए योगी सरकार और उसकी पुलिस (UP Police) काल बनी हुई है. यूपी में अपराध पर लगाम कसने के लिए ऑपरेशन क्लीन के तहत ताबड़तोड़ एक्शन जा रही हैं. सहारनपुर (Saharanpur) में भी अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सहारनपुर पुलिस का अपराधियों खिलाफ ऑपरेशन क्लीन अभियान लगातार जारी है. बीते 10 दिनों में सहारनपुर पुलिस ने करीब 10 मुठभेड़ के दौरान करीब 22 से ज्यादा शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया है.
पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के दौरान शातिर गौ तस्करों, लुटेरों, नशा तस्करों और हथियार तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है और इनके पास से तंमचे, कारतूस समेत नशीले प्रदार्थ भी जब्त किए हैं. सहारनपुर में क्राइम फ्री माहौल देने के लिए पुलिस दिन-रात अपराधियों की धरपकड़ में जुटी है.
बदमाशो के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस को कई बार गोलियों का सामना भी करना पड़ा है, मगर पुलिस टीमों ने साहस का परिचय देते हुए अपराधियों को उनके आखिरी अंजाम यानी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. सहारनपुर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ इस मुहिम की यूपी सरकार ने भी सराहना की, जिसके चलते सरकार की तरफ से विभिन्न घटनाओं का खुलासा करने पर दस दिनों में सहारनपुर पुलिस को ढाई लाख से ज्यादा का इनाम मिल चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Saharanpur news, UP police, Uttar pradesh news