सहारनपुर. वुड कार्विंग उद्योग के लिए सहारनपुर पूरे देश में प्रसिद्ध है और इसे ‘वुड सिटी‘ भी कहा जाता है. चुनावी दिनों में भी यह शहर केंद्र में रहता है. सहारनपुर विधानसभा सीट पर लगभग 3 लाख मतदाता हैं, जिनका प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी भाजपा, कई साल से प्रयास कर रही है. लेकिन ‘मोदी-लहर‘ के बावजूद 2017 के चुनाव में पार्टी को सफलता नहीं मिली. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मसूद अख्तर यहां से विधायक बने और दूसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी रही. भाजपा को तीसरे स्थान पर रहना पड़ा.
सहारनपुर विधानसभा सीट के लिए 2017 में हुए चुनाव में कांग्रेस के मसूद अख्तर ने 87689 मत हासिल किए थे. बसपा के जगपाल सिंह को 75365 और भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी को 58752 वोट मिले थे. हालांकि मत प्रतिशत की बात करें तो कांग्रेस और भाजपा के बीच बड़ा-गैप नहीं था. कांग्रेस पार्टी 39.63 फीसदी मतों के साथ विजेता बनी थी, वहीं भाजपा के हिस्से में 24.75 प्रतिशत वोट आए थे. इससे पहले 2012 के चुनाव में यहां से बसपा को जीत मिली थी, उस समय पार्टी के हिस्से में लगभग 40 फीसदी मत पड़े थे.
2012 के चुनाव में सहारनपुर सीट से बहुजन समाजवादी पार्टी के जगपाल सिंह ने 80670 मतों के साथ बाजी मारी थी. उन्होंने कांग्रेस के वाहिद अली को मात दी थी, जिन्हें 63557 वोट मिले थे. वहीं भाजपा उम्मीदवार विक्रम सिंह को केवल 10739 मत प्राप्त हुए थे.
चुनावी इतिहास पर एक नज़र
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Saharanpur news, UP Assembly Election 2022