रिपोर्ट: निखिल त्यागी
सहारनपुर: बारिश के मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं. जिसके कारण जान माल का नुकसान भी हो जाता है. इस प्राकृतिक आपदा के कारण जीव, जंतु, पशु व इंसान आदि को हानि हो जाती है. रात में जनपद में भी बारिश और हवाएं चली है. इसके संबंध में मौसम विभाग द्वारा पहले ही पूर्वानुमान बता दिया गया था. इस मौसम में होने वाली बारिश के दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना रहती है. जिसके कारण फसलों को नुकसान हो जाता है.
सहारनपुर के मोहल्ला माधव नगर में रामधन शर्मा के घर पर आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई है. आकाशीय बिजली गिरने से रामधन के मकान के लिंटर में दरार आने के साथ ही घर में रखे बिजली के सभी उपकरण जलकर नष्ट हो गए. परिवार के सभी सदस्य आकाशीय बिजली के कड़कड़ाने व गिरने से दहशत में आ गए है.
ऐसा लगा जैसे घर पर बम गिर गया हो
रामधन शर्मा ने बताया कि गत रात्रि तेज हवाओं के साथ मौसम खराब हुआ तथा आकाशीय बिजली कड़कडाने लगी. उन्होंने बताया कि बारिश के दौरान हमारे मकान के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई. उन्होंने बताया कि घर के दूसरे हिस्से में उनका बेटा सो रहा था.
आकाशीय बिजली की आवाज से वह एकदम उठकर चिल्लाने लगा तथा करीब आधा घंटा तक वह होशो हवास में भी नहीं रहा. रामधन ने बताया कि हमने सबसे पहले अपने बेटे की तरफ ध्यान दिया तथा आधा घंटे बाद उसको कुछ होश आया. तब उसने बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे हमारे घर में कोई बम गिर गया हो.
जल गए सभी बिजली के उपकरण
शहर के निवासी रामधन शर्मा ने बताया कि गत रात्रि उनके मकान पर आकाशीय बिजली गिरी है. जिसके कारण उनके मकान के लिंटर में दरार आने से काफी नुकसान हुआ है. रामधन शर्मा ने बताया कि इसके अलावा मकान के लेंटर का एक कोना भी आकाशीय बिजली के गिरने से नीचे गिर गया.
साथ ही घर में रखे बिजली के उपकरण जैसे टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखे व मोटर आदि भी जलकर नष्ट हो गए. रामधन शर्मा ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने के कारण उनके घर में करीब 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने प्रशासन से सहयोग व सहायता की अपील की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Saharanpur news, Uttarpradesh news
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा
नानी की 'दसारा' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, 16 सीन्स को किया डिलीट, 'भोला' को पछाड़ पाएगी फिल्म?
Chaitra Navratri 2023 : मध्य प्रदेश के ये 7 मंदिर हैं प्रसिद्ध, देवी के चमत्कार का मिलता है वर्णन, दर्शन के लिए जरूर जाएं