Kunda Assembly Seat News: कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुए हमले में बड़ा एक्शन हुआ है. (न्यूज 18 हिन्दी)
रोहित सिंह, प्रतापगढ़: यूपी चुनाव (UP Chunav) के पांचवें चरण की वोटिंग के दिन प्रतापगढ़ में राजा भैया (Raja Bhaiya) के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव (Gulshan Yadav)की गाड़ी पर हमला करने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर हमला मामले में राजा भैया के समर्थक पुष्पेंद्र सिंह समेत 20 व्यक्तियों पर कुंडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. इन सभी जानलेवा हमला, तोड़फोड़, धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि रविवार को प्रतापगढ़ जिले पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था. इतना ही नहीं, हमलावरों में गुलशन यादव के काफिले की तीन गाड़ियां भी तोड़ डाली थीं और इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी की गई. गुलशन पर हमला करने का आरोप राजा भैया की पार्टी जनता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं पर लगा, जिसमें पुष्पेंद्र सिंह का नाम सामने आया था.
दरअसल, सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे अपने समर्थकों के साथ कुंडा के पहाड़पुर स्थित मतदान केंद्र पर जा रहे थे. मतदान केंद्र से कुछ दूर पहले ही आस-पास मौजूद रहे 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया. उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए. मतदान केंद्र के पास मौजूद रही फोर्स भागकर मौके पर पहुंची और हमलावरों को दौड़ाया. हमलावर खेतों से होते हुए भाग निकले. बवाल की खबर पाकर एडिशनल एसपी रोहित मिश्रा भारी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. इस दौरान करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा.
UP Election: प्रतापगढ़ में राजा भैया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे SP प्रत्याशी गुलशन यादव की गाड़ी पर हमला
इधर, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी गुलशन यादव तथा 35 अन्य लोगों के खिलाफ घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट करने के आरोप में सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) रोहित मिश्र ने सोमवार को बताया कि विजय प्रताप सिंह नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि रविवार को जिले में मतदान के दिन कुंडा विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव अपने करीब 35 साथियों के साथ आए और उससे अपने पक्ष में मतदान न करने का कारण पूछा.
आरोप है कि गुलशन और उनके साथी विजय प्रताप को जान से मारने की धमकी देते हुए उसके घर में घुस गए और मारपीट की तथा तोड़फोड़ की. आरोप में यह भी कहा गया है कि इस दौरान उन्होंने घर में लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें को जूतों से रौंदा और घर में रखा कुछ सामान उठा ले गए. मिश्र ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में गुलशन यादव और 35 अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Pratapgarh news, Uttar Pradesh Assembly Elections, Uttar pradesh news
फिल्मों में पड़ती थी गाली, असल जिंदगी में थे महागुरुस्वामी, रजनीकांत तक छूते थे फेमस विलेन के पैर
WTC Final: भारत कैसे जीतेगा फाइनल? बुमराह-पंत के बाद एक और स्टार बाहर, रोहित-द्रविड़ का सपना टूटा!
क्या स्मार्टफोन की तरह पावरबैंक में भी हो सकता है ब्लास्ट? कितना सेफ है इसका यूज? आप भी नहीं जानते होंगे ये 5 बातें!