शादी टूटने के बाद थाने में मामले की जानकारी देता दूल्हा
संभल. क्या तंदूर की रोटी शादी टूटने की वजह बन सकती है.. आपका जवाब होगा नहीं लेकिन यूपी में ऐसा ही कुछ हुआ जिससे हर कोई हैरान है. मामला संभल से सामने आया है जहां तंदूर की रोटी को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई. विवाद इतना बढ़ा कि पल भर में शादी टूट गई. सूचना पर पुलिस को आना पड़ा. थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसके बाद पुलिस ने दूल्हा सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर उनका चालान कर दिया.
दरअसवल संभल के हयातनगर थाना इलाके के हयातनगर निवासी राकेश ने अपने पुत्र तनु चंद्रा का विवाह मुरादाबाद जिले के दलपतपुर इलाके की युवती के साथ तय किया था. शादी का कार्यक्रम 7 फरवरी को हयातनगर के ही एक बैंकट हॉल में होना था. दूल्हे पक्ष की ओर से शादी का सारा कार्यक्रम कराया जा रहा था जहां दुल्हन पक्ष के लोग पहुंचे थे. शादी के कार्यक्रम में चारों ओर खुशियां ही खुशियां मनाई जा रही थी. दुल्हन पक्ष और दूल्हे पक्ष के लोग शादी के कार्यक्रम को लेकर खुश नजर आ रहे थे.
दूल्हे पक्ष के लोगों ने बकायदा नाश्ते और खाने पीने का इंतजाम किया. लग्न एवं शादी का कार्यक्रम एक ही दिन होने के चलते दूल्हा और दुल्हन पक्ष तैयारियों को अमलीजामा पहनाने में लगा हुआ था लेकिन इसी बीच एक ऐसी घटना घट गई जिसके बाद शादी की खुशियां पल भर में छूमंतर हो गई. महज़ जरा सी बात को लेकर दूल्हे और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि दुल्हन के चाचा की तंदूर की रोटी देर से सेके जाने को लेकर पहले तो तंदूर वाले से कहासुनी हुई और फिर उसके बाद दूल्हे के भाई से भी तू-तू मैं-मैं हो गई.
आरोप है कि इस बात पर गुस्साए दूल्हे के भाई ने दुल्हन के चाचा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद तो शादी के कार्यक्रम में भूचाल आ गया. जब यह बात लड़की के भाई को पता चली तो उसने अपना आपा खो दिया और आव देखा न ताव दूल्हे के भाई को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद तो शादी में महाभारत शुरू हो गई और बराती और घराती पक्ष आपस में भिड़ गए और एक दूसरे से मारपीट करने लगे. चारों ओर हंगामा मच गया और पूरी रात यह ड्रामा चलता रहा.
हयातनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस ने मामले को शांत कराया और दूल्हे सहित तीन लोगों को थाने ले आई. बुधवार को पूरे दिन भर दूल्हे और दुल्हन पक्ष के लोग थाने में पड़े रहे. इस दौरान कई बार पंचायतों का दौर शुरू हुआ लेकिन बात नहीं बनी और शादी टूट गई. सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि खाने को लेकर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद दूल्हा तनु चंद्रा, उसके भाई सौरभ एवं दुल्हन के भाई को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है. उनका चालान करते हुए न्यायालय में पेश किया है.
दूल्हा तनु चंद्रा ने बताया कि 7 फरवरी को उसकी शादी थी लेकिन लड़की पक्ष के लोगों ने तंदूर की रोटी को लेकर विवाद पैदा कर दिया और मारपीट पर उतारू हो गए जिसके बाद उसकी शादी टूट गई वहीं पंचायत के बाद अब उसका फैसला हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab news, Sambhal News, UP news