दिव्यांग कासिम ने खुद किया सीएम बनने का दावा, जारी किया घोषणपत्र
संभल. यूपी के संभल में संभल (Sambhal) के दिव्यांग मोहम्मद कासिम ने अनोखा दावा किया है. मोहम्मद कासिम ने कहा है कि वह दिव्यांगों के बल पर सीएम बनेंगे. उसके लिए भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस आदि राजनीतिक दल कोई मायने नहीं रखते. इसी के चलते विधानसभा चुनाव में इस दिव्यांग ने दिव्यांगों के बल पर न सिर्फ खुद के सीएम बनने का दावा किया है, बल्कि सभी 403 सीटों पर दिव्यांग मोर्चा प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने का ऐलान करते हुए मनभावन चुनावी घोषणापत्र भी जारी कर दिया है.
गौरतलब है कि दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद कासिम ने सदर स्थित तहसील पर दिव्यांगजनों संग प्रदर्शन कर दिव्यांगों को 500 की जगह 5000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने की मांग की थी. दिव्यांग नेता ने कहा था जो राजनीतिक दल उनकी मांग मानेगा उसे दिव्यांग वोट देंगे. किसी दल द्वारा मांग न मानने पर मोहम्मद कासिम ने यूपी की सभी सीटों पर दिव्यांगों को चुनाव लड़ाने की चेतावनी दी थी.
इस चेतावनी के बाद भी यूपी के किसी राजीतिक दल ने दिव्यांगों को कोई आश्वासन नहीं दिया. किसी दल ने मोर्चे से बात तक नहीं की, जिसके बाद उन्होंने दिव्यांगों को चुनाव लड़ाने का ऐलान कर किया है. इसके साथ ही पार्टी का घोषणापत्र भी जारी कर दिया. इसमें जहां दिव्यांगों को लुभाया गया है, वहीं महिलाओं विधवाओं होमगार्ड वकीलों किसानों और पत्रकारों समेत समाज के तमाम वर्गों को साधने को लोकलुभावन घोषणाएं भी की हैं.
पार्टी की तरफ से जो घोषणाएंं की गईं हैं वह बेहद खास हैं. यह घोषणाएं ऐसी हैं कि दिव्यांग और उनके परिजन इन्हें देख उनकी बात पर यकीन करते हुए मोर्चे को वोट ही दे आ सकते हैं. मगर बड़ा सवाल ये है कि ये दिव्यांग नेताजी इतना बजट लाएंगे कहां से. अब देखना ये है कि इसे दिव्यांंग भी गंभीरता से लेते हैैं या नहीं. दिव्यांग मोर्चा ने फिलहाल दिव्यांगजनों और उनके परिजनों के बीच अपनी सियासी पैठ बनानी तो शुरू कर ही दी है.
.
Tags: Divyang Election Manifesto, Sambhal News, UP Divyang Morcha