संभल. उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस (Sambhal police) ने दो महिला और एक पुरुष की हत्या के मामले का खुलासा किया है. इस मामले में हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मानें तो आरोपी ने अलग अलग मामलों में मामूली बात पर तीन लोगों की हत्या कर शव बोरी में भर कर फेंक दिया था.
दिल दहलाने वाली हत्याएं जिले के नखासा कैलादेवी और हजरतनगर गढ़ी थाना इलाकों की हैं, जहां करीब डेढ़ माह के अंतराल में बोरियों में बंद तीन निर्वस्त्र शव मिले थे. पुलिस ने हत्याकांडों का चौंकाने वाला खुलासा कर फहीम उर्फ बाबा नाम के हत्यारोपी को गिरफ्तार किया है. एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि हजरतनगर गढ़ी में मिला शव पीला खदाना के युवक का था, जिसकी चोरी के शक में सर पर राड मार कर फईम ने हत्या कर शव को फेंक दिया था. बाद में वह अपने भाई के घर पर दो महिलाओं के साथ डिनर कर रहा था. जहां मामूली कहासुनी पर सिर में तराजू की राड मारकर उसने एक महिला की हत्या कर दी दूसरी ने विरोध किया तो अपने साथी की मदद से उसकी भी हत्या कर दी.
एसपी ने बताया कि फईम के दूसरे हत्यारोपी साथी फूल उर्फ जैनबुल अबादीन की पुलिस तलाश कर रही है. एसपी ने बताया कि क्रूर हत्यारे फईम को कड़ी से कड़ी सजा को लिखा जा रहा है, वहीं खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50000 रुपए का इनाम मैंने दिया है वहीं इनाम की राशि बढ़ाने की एसपी ने संस्तुति की है. आपको बता दें कि जिले में बोरियों में बंद लगातार मिल रही निर्वस्त्र लाशें पुलिस को चुनौती बनी हुई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Blind killer, Sambhal News, UP news