ढोल नगाड़ो के साथ अपराधियों के घर की कुर्की कर रही अमरोहा पुलिस
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपराधियों के मकान को कुर्क करने का पुलिस का अनोखा तरीका सामने आया है. तीन थाना सर्किल की पुलिस अपराधियों के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही का संदेश ढोल नगाड़ो के साथ जनता तक पहुंचा रही है.
- ETV UP/Uttarakhand
- Last Updated: June 24, 2017, 12:11 PM IST
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपराधियों के मकान को कुर्क करने का पुलिस का अनोखा तरीका सामने आया है. तीन थाना सर्किल की पुलिस अपराधियों के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाही का संदेश ढोल नगाड़ो के साथ जनता तक पहुंचा रही है.
पुलिस ने बताया कि अब वो किस तरह से जनपद में अपनी साख बनाने बाले अपराधियों पर शिकंजा कसेगी. पुलिस ने ये कार्यवाही एक कुख्यात अपराधी बलजिंदर उर्फ पिंडर के मकान में कुर्की करके शुरी की है.
दरअसल अमरोहा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के आदेशानुसार अमरोहा जनपद की थाना गजरौला पुलिस ने ये कार्यवाही गजरौला इलाके के नाईपुरा में की है. जहां का रहने वाला आरोपी बलजिंद्र उर्फ़ पिंडर लगभग दर्जन भर मुकदमो में जेल में बंद है.
लोगों में इसकी दहशत है. जिसको देखते हुए अमरोहा जनपद की पुलिस ने ये कार्यवाही ढोल नगाड़ो के साथ मकान में कुर्की करके की है जिससे आगे कोई भी अन्य अपराधी अपराध करने से डरे. वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से आरोपी पिंडर का परिवार अब अपने घर के बाहर ये आस लगाए बैठा है की कब उनका मकान खुलेगा.
पुलिस ने बताया कि अब वो किस तरह से जनपद में अपनी साख बनाने बाले अपराधियों पर शिकंजा कसेगी. पुलिस ने ये कार्यवाही एक कुख्यात अपराधी बलजिंदर उर्फ पिंडर के मकान में कुर्की करके शुरी की है.
दरअसल अमरोहा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के आदेशानुसार अमरोहा जनपद की थाना गजरौला पुलिस ने ये कार्यवाही गजरौला इलाके के नाईपुरा में की है. जहां का रहने वाला आरोपी बलजिंद्र उर्फ़ पिंडर लगभग दर्जन भर मुकदमो में जेल में बंद है.
लोगों में इसकी दहशत है. जिसको देखते हुए अमरोहा जनपद की पुलिस ने ये कार्यवाही ढोल नगाड़ो के साथ मकान में कुर्की करके की है जिससे आगे कोई भी अन्य अपराधी अपराध करने से डरे. वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से आरोपी पिंडर का परिवार अब अपने घर के बाहर ये आस लगाए बैठा है की कब उनका मकान खुलेगा.