PHOTOS: क्रांति की नगरी मेरठ में इस रिपब्लिक डे लगेगी 1857 की यादें ताजा कर देने वाली प्रदर्शनी, देखें फोटोज
मेरठ में इस बार 1857 की याद दिलाने वाली प्रदर्शनी लगाई जाएगी.
क्रांति की नगरी मेरठ (Meerut) में इस बार का गणतंत्र दिवस (Republic Day) बेहद खास होगा. यहां क्रांति वाले स्थलों पर पुलिस (Police) और पीएसी (PAC) के बैंड की धुन बजेगी ही. इसके साथ ही 1857 की यादों को ताजा कर देने वाली एक यादगार प्रदर्शनी (Exhibition) भी लगाई जाएगी.
क्रांति की नगरी मेरठ में इस बार का गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास होने वाला है. यहां क्रान्ति के उद्गम स्थल पर पुलिस और पीएसी के बैडं की धुन तो बजेगी ही आगामी चौबीस पच्चीस और छब्बीस जनवरी को 1857 की क्रांति से जुड़ी यादों को भी जनता के समक्ष प्रदर्शित किया जाएगा.
इस प्रदर्शनी को देखकर सभी को आजादी के इतिहास पर गर्व होगा. राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में आजकल इस प्रदर्शनी को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. संग्रहालय अधीक्षक पी मौर्या का कहना है कि इस बार का गणतंत्र दिवस और भी ज्यादा भव्य और भी ज्यादा खूबसूरत होगा.
इस बार जनता को आजाद हिंद फौज के सिपाहियों की वर्दी के साथ-साथ एक से बढ़कर एक सिक्के देखने को मिलेंगे.आजादी के दीवानों की गाथा भी प्रदर्शित की जाएगी. संग्रहालय के अधीक्षक का कहना है कि ऐसी प्रदर्शनी इससे पहले इतने बड़े पैमाने पर कभी प्रदर्शित नहीं की गई.
इस प्रदर्शनी में हर उस जगह का चित्र भी लगेगा जहां क्रांति की ज्वाला फूटी थी. मेरठ में क्रांति के उदगम स्थल ऐतिहासिक काली पलटन मंदिर के बारे में सभी को विस्तार से बताया जाएगा. शहीद स्मारक सूरजकुंड पार्क और गांधी मैदान सहित हर उस स्थान के क्रांतिकारी महत्व को भी प्रदर्शित किया जाएगा, जिनकी वजह से आज हम आजाद हैं.
क्रांति की नगरी मेरठ का आजादी में सबसे अहम योगदान रहा है. यहां आज भी उन सैनिकों के नाम अंकित हैं जिन्होंने क्रांति का बिगुल फूंका था. इस जगह पर आकर आज भी सभी नमन करते हैं. आने वाले दिनों में मेरठ के शहीद स्मारक में अमर जवान ज्योति भी जलने वाली है.अब कह सकते हैं कि इस बार का गणतंत्र दिवस खास और ऐतिहासिक होगा. आप सभी को अभी से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.