Shahjahanpur News: यूपी के शाहजहांपुर में बिक रहे डुप्लीकेट ब्रांडेड कपड़े
शाहजहांपुर. अगर आप ब्रांडेड कपड़े पहनने का शौक रखते हैं तो आप होशियार हो जाइये, क्योंकि आपके पहने हुए कपड़े नकली हो सकते हैं. ऐसा ही मामला शाहजहांपुर में आया है, जहां पिछले कई दिनों से डेरा डाले मुंबई से आयी एक बड़ी कम्पनी की जांच टीम ने शहर में सबसे पहले उन दुकानों को चिन्हित किया, जहां कम्पनी के नाम का डुप्लीकेट कपड़ा बेचा जा रहा था. यही नही कम्पनी की टीम ने उन दुकानों से कपड़ा खरीद कर टेस्टिंग के लिए लैब भेजकर उसकी जांच भी कराई. जांच में जब कपड़ा नकली मिला तो टीम ने कोतवाली सदर बाजार में इसकी शिकायत दर्ज कराई.
इसके बाद पुलिस की मदद से चिन्हित दुकानों पर छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली कपड़ा बरामद किया. दरअसल, शाहजहांपुर में रेयमंड्स नाम की बड़ी कम्पनी का डुप्लीकेट कपड़ा बेचा जा रहा था. जिसकी जांच करने आये रेमण्डस कम्पनी के लीगल एडवाइजर आकिब गफ़ूर मेमन ने बताया कि उन्होंने कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र के लाल इमली चैराहा स्थित बच्चन क्लॉथ हाउस, जन्नत फ़ैब्रिक और गुडविल फ़ैब्रिक गारमेंट्स शॉप पर छापेमारी की. जहां से उन्होंने पुलिस की मदद से भारी मात्रा में रेयमंड्स कम्पनी के डुप्लीकेट कपड़े बरामद किए हैं.
वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस अब तीनों दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. बहरहाल शाहजहांपुर जिला अब बड़ी-बड़ी कंपनियों के डुप्लीकेट ब्रांड बेचने का हब बनता जा रहा है. अभी हाल ही में शहर की चूड़ी वाली गली में लैक्मे नाम की बड़ी कम्पनी के डुप्लीकेट कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी बरामद हुए थे. इसलिये अब आप जब भी ब्रांडेड कम्पनी के कपड़े खरीद रहे हों तो केवल ऑथोराइज़्ड शोरूम से ही खरीदें.
.
Tags: Shahjahanpur News, UP latest news
दावत पर महिला को बुलाया घर, फिर साथी की मदद से अपनी ही सहेली के घर से उठा लाई लॉकर, शातिर बंटी-बबली का कारनामा
सचिन तेंदुलकर ने कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को दिखाया आईना, बोले- ब्लैंक चेक मिल रहा था...
अब आसमान में अमेरिका-चीन में लड़ाई? US के मून वॉटर पर कहीं ड्रैगन का न हो जाए कब्जा...NASA को सता रहा डर