पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा की बहू अर्चना से मांगी गई रंगदारी.
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पूर्व मंत्री की बहू से फोन पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा की बहू अर्चना को अंजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने कहा, ‘मैं तिहाड़ से बोल रहा हूं. चुनाव लड़ना हो तो रुपये अकाउंट में ट्रांसफर कर दो. वरना, चुनाव लड़ना भूल जाओ. चुनाव में दो करोड़ रुपये खर्च कर दिए, मैं तो सिर्फ दस लाख रुपये मांग रहा हूं.’
यह सुनने के बाद अर्चना वर्मा परेशान हो गईं. उन्होंने फोन अपने पति राजेश को दे दिया. जब राजेश ने कहा कि रुपयों का इंतजाम करना पड़ेगा तो इस पर आरोपी बोला कि परसों तक तो रुपए नहीं दिए तो देख लेना. राजेश ने थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस टीम जांच में जुटी
पीड़ित अर्चना वर्मा ने बताया कि उन्हें किसी का डर नहीं है, लेकिन वो सभी अलर्ट हैं. पुलिस काे ऑडियो दिया गया है. थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मंत्री के बेटे राजेश वर्मा और उनकी पुत्रवधु अर्चना वर्मा को फोन पर रंगदारी के साथ जान से मारने की धमकी दी है. तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है. सर्विलांस टीम को लगाया गया है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
2005 में अर्चना बनी थीं पंचायत अध्यक्ष
राजेश वर्मा ने सपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. उनके पिता स्व. राममूर्ति सिंह वर्मा ने जिले में लंबा राजनीतिक सफर किया है. राममूर्ति सिंह वर्मा दो बार सपा के टिकट पर सांसद चुनाव जीत चुके हैं. तीन बार जलालाबाद विधानसभा और एक बार ददरौल विधानसभा से सपा के टिकट पर उन्होंने चुनाव लड़ा और जनता ने उनको जीत दिलाई थी. 2005 में राजेश वर्मा की पत्नी अर्चना वर्मा सपा के टिकट पर जिला पंचायत अध्यक्ष बनी थीं.
.
Tags: Ransom, Samajwadi party, Tihar jail, Uttar pradesh news
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती