की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) नेता की गुंडई का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में NSUI नेता, छेड़छाड़ की शिकायत कर रही एक छात्रा को धमका रहा है और कह रहा है कि सुधर जाओ वरना इस कॉलेज में तुम्हारा जीना मुश्किल करा देंगे. छात्र नेता ने कहा कि कॉलेज में तुम्हारा तीन साल जीना मुश्किल हो जाएगा.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है कि किस तरह एक कांग्रेस की छात्र इकाई का एक नेता छात्रा को डरा रहा है. NSUI नेता ने छात्रा से यह भी कहा कि 'लड़की अगर दायरे में है तो ही अच्छी लगती है.' छात्र नेता के इस बयान पर लड़की ने कहा कि 'लड़के भी अगर दायरे में रहें तो ही अच्छे लगते हैं.'
यह पूरा मामला थाना सदर बाजार के जीएफ कॉलेज का है जहां एक छात्रा जब कॉलेज जा रही थी तभी छात्र नेता ने अपने साथियों के साथ छात्रा के साथ छेड़छाड़ की. इस बात को लेकर जब टीचरों के सामने छात्रा ने छात्र नेता की शिकायत की. छात्रा को सामने देख छात्र नेता, छेड़छाड़ की वारदात को इनकार करने लगा. यहीं नहीं टीचरों के सामने ही छात्रा को कॉलेज में ना पढ़ने देने की धमकी भी देने लगा है.
के बीच जमकर नोकझोंक हुई. हैरानी की बात टीचरों के सामने इस नेता छात्रा से
दिखाता रहा और टीचर छात्र नेता की गुंडई देखते रहे. इस गुंडई का वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस पूरे मामले में जीएफ कॉलेज प्रशासन ने चारों आरोपी छात्रों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 21, 2019, 11:06 IST