शाहजहांपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की शाहजहांपुर में आयोजित रैली यूपी के सबसे लंबे एक्सप्रेस-वे को लेकर लिए जितनी चर्चा में है, उतनी ही चर्चा मोदी को भेंट की गई स्पेशल शॉल की भी हो रही है. इसे प्रयागराज की एक प्रतिष्ठित डिजाइनर की अगुआई में तैयार किया गया. दो डिजाइनरों की देखरेख में महात्मा गांधी की दांडी यात्रा से प्रेरित इस डिजाइनर शॉल को तैयार करने में लगातार 30 घंटे की कड़ी मेहनत लगी है.
यह शॉल उन हस्तशिल्पकारों की लगातार तीस घंटे की मेहनत से तैयार हुआ है. इसे बिना रुके-थके शाहजहांपुर के डीएम इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर तैयार किया है. इस शॉल की डिजाइन परिकल्पना और निर्माण निर्देशन प्रयागराज की डिजाइनर वंदना राठौर और संजीव सिंह राठौर की है. शॉल पर आजादी का अमृत महोत्सव भी रेशम के धागे से उकेरा गया. शॉल के बॉर्डर को तिरंगे के रंग से सजोया गया है.
उन्होंने इस शॉल में जरी के धागों और रेशम से उतारा है. आजादी के अमृत महोत्सव की सोच के साथ मेल खाता है. शॉल के बॉर्डर में तिरंगे के रंगों और देश के राष्ट्रीय पुष्प कमल के फूल की आकृति का संयोजन इसे बेमिसाल बनाता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम को शॉल और स्मृतिचिन्ह भेंट किया था. गंगा एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के पूरे कार्यक्रम में यह शॉल पीएम मोदी ओढ़े रहे.
इस शाल को शिल्प कारीगर – फहीम रज़ा, नुसरत हूसैन, आमिर, ताहिर, आरिफ हूसैन, उस्मान अली, अनवर रज़ा और आरती ने बनाया है. इस शॉल इतनी सारी खूबियों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह इस कदर रास आया कि जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें इस कार्यक्रम में भेंट किया तब प्रधानमंत्री ने इसे सहर्ष स्वीकारते हुए पूरे कार्यक्रम के दौरान इसे पहने रखा. इस शॉल को बनाने वाले शिल्पकारों का शायद यह सबसे बड़ा मान है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Narendra Modi special gift, Pm narendra modi, Shahjahanpur News, Yogi adityanath, विधानसभा चुनाव 2022
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत