प्रतीकात्मक फोटो
यूपी के शाहजहांपुर जिले के कांठ थाना क्षेत्र में शनिवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से चपेट में आने से 5 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं अन्य 5 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और एसपी ने जिला अस्पताल मे पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना. घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शमशेरपुर गांव के कुछ बच्चे मैदान में भैंस चरा रहे थे. रिमझिम बारिश का दौर जारी था तभी बारिश के साथ कड़कड़ाती बिजली गिरी. इसी बीच सभी बच्चे चपेट में आ गए. यहां सात बच्चे मौजूद थे, जिनमें पांच की मौके पर ही मौत हो गई. दो अन्य बुरी तरह घायल हो गए. इसी गांव के पड़ोस में नबीपुर गांव के कुछ लोग भी खेतों में काम कर रहे लोगों पर बिजली गिर गई, जिसमें 10 वर्षीय वंदना की मौत हो गई.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। #UPCM श्री #YogiAdityanath ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनको समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 1, 2018
.
Tags: BJP, Up crime news, UP police, Uttar pradesh news, Yogi adityanath
‘आदिपुरुष’ ही नहीं, इन 5 फिल्मों पर भी खूब मचा था बवाल, कभी सीन तो कभी नाम बना कारण, करने पड़े थे बड़े बदलाव
PHOTOS: बागेश्वर धाम प्रमुख ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर जताया दुख, क्या उन्हें ऐसी घटना का पता चलता है?
Work From Home Jobs: हमेशा के लिए चाहिए वर्क फ्रॉम होम, तो यहां बनाएं करियर, कमाई भी होगी लाखों में