शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर जिले से चोरी की एक अनोखी वारदात सामने आई है. नींबू (Lemon Price) का रेट इन दिनों बाजार में फलों से भी ज्यादा है. इसी वजह से चोरों ने गोदाम से 60 किलो नींबू पार कर दिया. इतना ही नहीं चोरों ने नीबू के साथ लहसुन, प्याज और कांटा-बांट भी चुराकर ले गए. फिलहाल सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है जो इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.
मामला तिलहर क्षेत्र के बजरिया सब्जी मंडी का है. यहां के रहने वाले मनोज कश्यप की सब्जी मंडी में दुकान है. जहां वह सिर्फ नींबू, हरी मिर्च, प्याज और लहसुन बेचते हैं. व्यापारी का कहना है कि रविवार देर रात चोरों ने उसके गोदाम पर धावा बोलकर महंगे नींबू और दूसरी सब्जी चोरी कर ली. खुले बाजार में इन दिनों नींबू की कीमत 280 तक पहुंच गई है. जिसके चलते नींबू की डिमांड भी बढ़ गई है. चोरों ने गोदाम पर धावा बोलकर 60 किलो नींबू, लगभग 40 किलो प्याज, 38 किलो लहसुन चोरी कर लिया.
बीजेपी CM योगी आदित्यनाथ को दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, दिल्ली में आज होगी बैठक- सूत्र
चोरी किए गए नींबू की कीमत लगभग 12 हज़ार रुपये बताई जा रही है. सब्जी की चोरी से व्यापारियों में खासी नाराजगी है. फिलहाल व्यापारी ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. चोरी की सूचना मिलने पर इकट्ठे होकर व्यापारियों ने नाराजगी जताई. इलाके में खास तौर पर नींबू की हुई चोरी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, देशभर में नींबू की कीमतों के अचानक 300 रुपये प्रति किलोग्राम के पार चले जाने के बाद चारों तरफ हाहाकार मच गया है. हालांकि एक सवाल सभी के मन में है कि नींबू की कीमतें अचानक क्यों बढ़ गई हैं? इन गर्मियों में ऐसा क्या हुआ है कि नींबू इतना महंगा हो गया है?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Shahjahanpur उत्तर प्रदेश, Up crime news, UP Police उत्तर प्रदेश, Uttar pradesh news, Vegetable market, Vegetable prices, Yogi government