शाहजहांपुर की एक मुस्लिम महिला ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करने की गुहार लगाई है.
दरअसल रजिया भी तीन तालक से पीड़ित है. इसके शौहर उस्मान ने रजिया को सिर्फ इस लिए फोन पर तीन तलाक बोलकर छोड़ दिया क्योंकि उसने दो बेटियों को जन्म दिया था. तीन तलाक देकर उस्म सऊदी अरब चला गया और अब यहां रजिया अपनी बेटियों को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है.
रजिया ने अब परधानमंत्री और मुख्यमंत्री से तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करने और मासूम बच्चों को इन्साफ दिलाने गुहार लगाई है.
दरअसल शाहजहांपुर के थाना अल्लाहगंज कस्बे पीरगंज इलाके की रहने वाली राजिया की शादी 7 साल पहले थाना परौर के गणेशापुर के रहने वाले उस्मान से हुई थी. शादी के बाद तीन साल तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक ठाक चला, लेकिन उसके बाद उसने एक दिव्यांग बेटी को जन्म दिया. जिसके बाद उसका पति बेटी को लेकर मारपीट करने लगा. इसी बीच 8 महीने पहले रजिया ने एक और बेटी को जन्म दिया. इस बार पति ने बेटे न पैदा करने का आरोप लगाते हुए महिला को छोड़कर सऊदी अरब चला गया और फ़ोन पर तीन तलाक तलाक दे दिया.
अब पीड़ित राजिया दर-दर इन्साफ के लिए भटक रही है. वह सिर्फ इतना जानना चाहती है कि आखिर उसे तलाक क्यों दिया गया. क्या बेटी या बेटा पैदा करना किसी महिला के बस में है. रजिया का कहना है जहां मोदी सरकार बेटियों को बचाने और बेटियों को पढ़ाने के लिये करोड़ों रूपये खर्च कर रही है, वहीं बेटी पैदा होने पर इस कुप्रथा के चलते महिलाओ को तलाक का दंश झेलना पड़ रहा है. अब सूबे में बीजेपी की सरकार बनने के बाद रजिया की उम्मीद जगी है कि उसे इन्साफ मिलेगा और ऐसे फतवा जारी करने वालों पर बैन लगेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 08, 2017, 15:39 IST