यूपी के शाहजहांपुर में हुई हत्या की घटना का खुलासा करती पुलिस
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश से रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां चर्चित सुरजीत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी भाभी और सुपारी किलर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि शराब की लत के आदी सुरजीत खेती में मिले पैसों को शराब पीकर उड़ा देता था, जिसके चलते घर की तंगी को देखते हुए उसकी पत्नी और भाभी ने मिलकर ना केवल उसके ऊपर टोने-टोटके करवाएं बल्कि उसकी सुपार किलर से हत्या करवा दी.
27 जनवरी को बरेली के फरीदपुर मे सुपारी किलर ने मृतक सुरजीत को पहले नशीली गोलियां मिलाकर शराब पिलाई बल्कि बेहोश होने पर उसे रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया था जहां कटने के बाद उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, वहीं एक आरोपी की तलाश की जा रही है. मामला थाना जलालाबाद की गोस नगर कहां का है जहां के रहने वाले किसान कमलेश्वर ने अपने बेटे रामरतन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
अज्ञात लावारिस शव बरेली में मिलने के बाद पुलिस और परिजनों ने उसकी पहचान सुरजीत के रूप में की थी. इस मामले में पुलिस ने गहन छानबीन करते हुए मृतक की पत्नी विमला और भाभी संगीता को गिरफ्तार किया. दोनों से पता लगा कि इन सभी ने शराबी राम रतन से तंग आकर ना केवल बरेली में उसको टोना टोटके करवाये बल्कि उसे सुपारी किलर इरफान से 2 लाख का सौदा कर हत्या करवा दी.
बताया जा रहा है कि मृतक सुरजीत को जितना भी खेती का पैसा मिलता था उससे वह शराब में ही खत्म कर देता था. इस बात से तंग आकर रामरतन की पत्नी और भाभी ने मिलकर पहले बरेली के तांत्रिक के कहने उसके कपड़े जलाए लेकिन तब भी मामला नहीं बना तो दोनों ने मिलकर सुपारी किलर इरफान को बुलाया और 2 लाख का सौदा कर उसकी हत्या करवाने की साजिश रची. इरफान को पैसे मिलने के बाद तांत्रिक और अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया.
पुलिस ने जब गहनता से इस हत्याकांड की छानबीन की तो पता लगा कि यह हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी और भाभी ने मिलकर की है. इस मामले में जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलसा हो गया. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल इको गाड़ी और 7 मोबाइल बरामद किये हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजा है जबकि एक आरोपी की तलाश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Husband murder, Shahjahanpur Crime News, UP news