होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP Crime: आतंकियों की गिरफ्तारी के दूसरे दिन ही शामली में विस्फोट, मची अफरातफरी

UP Crime: आतंकियों की गिरफ्तारी के दूसरे दिन ही शामली में विस्फोट, मची अफरातफरी

शामली में मौका-ए-वारदात से सैंपल जुटाता फोरेंसिक विभाग का अधिकारी.

शामली में मौका-ए-वारदात से सैंपल जुटाता फोरेंसिक विभाग का अधिकारी.

crime in UP : यह वारदात झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव चौसाना में हुई है. यहां युवराज इलेक्ट्रिकल्स के नाम से एक विद्युत ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

शामली. दिल्ली के स्पेशल सेल और यूपी एटीएस की संयुक्त छापामारी में 6 आतंकियों की गिरफ्तारी के अगले दिन यानी गुरुवार को ही शामली जनपद के चौसाना में बम धमाका हुआ है. धमाके से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. लोगों में अफरातफरी का माहौल बना रहा. धमाका होने के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट आई. इस बीच किसी ने पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. धमाके के बाद से लोग सहमे हुए हैं.

बताया जा रहा है कि यह वारदात झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव चौसाना में हुई है. यहां युवराज इलेक्ट्रिकल्स के नाम से एक विद्युत उपकरण की दुकान है. यहीं रखे एक बैग में यह धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि यह हैंडमेड बम था. वारदात के बारे में बताया गया कि इस दुकान पर एक अज्ञात युवक आया था. दुकान से उसने एक बल्ब लिया और अपने थैले में लिया. थोड़ी देर यह युवक दुकान पर ही खड़ा रहा और कुछ देर बाद उसने कुछ और सामान खरीदने का बहाना बनाकर अपना बैग दुकान पर छोड़ गया. काफी देर तक वह नहीं लौटा. तब दुकानदार बैग चेक करने के लिए गया, तभी उसने देखा कि बैग से धुआं निकल रहा है. और इसके कुछ ही देर बाद धमाका हो गया. दुकान पर खड़े लोगों में भगदड़ मच गई और दुकानदार ने हड़बड़ी में पुलिस को सूचना दी.

इन्हें भी पढ़ें :
वीडियो बनाकर बताया कि पड़ोसी कर रहे उत्पीड़न, फिर दंपति ने की खुदकुशी की कोशिश
UP: 300 यूनिट फ्री करने से ज्यादा आसान है बिजली सस्ती करना, जानिए कैसे?

सूचना पाकर पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे. उनके साथ ही फोरेंसिक टीम भी आई. फोरेंसिक विभाग की टीम ने आसपास से जांच के लिए सैंपल इकट्ठा किए. शामली की एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि सैंपल को लैब में रिसर्च के भेज दिया गया, ताकि पता चल सके कि यह हैंडमेड बम किस चीज से तैयार किया गया है. पुलिस की टीम अज्ञात युवक की तलाश में जुटी है.

Tags: Bomb Blast, Shamli, Shamli police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें