उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) में गन्ने के खेत में एक किशोरी का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. किशोरी की रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही हैं. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव (Dead body) को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी गई है. कहा जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर काफी देर से पहुंची थी. ऐसे में लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जनपद शामली के गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है, जहां पर देर शाम एक किसान खेत से लौट रहा था. तभी उसने गन्ने के खेत में लगभग 11 वर्षीय किशोरी का शव देखा. किसान ने ग्रामीणों को शव की सूचना दी. इसके बाद तुरंत मौके पर ग्रामीण पहुंच गए और शव को देख शिनाख्त कर ली. किशोरी के साथ रेप कर हत्या की आशंका जताई जा रही हैं.
बताया जा रहा है कि किशोरी दोपहर को अपने घर से पिताजी के लिए खाना लेकर खेत पर गई थी, जो कि देर शाम तक भी घर नहीं पहुंची. परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. इसके बाद देर शाम गांव के पास के गन्ने के खेत में उसका शव पड़ा मिला. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के लेट पहुंचने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.
हंगामे को देख सीओ और एडिशनल एसपी भी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गन्ने के खेत में एक किशोरी का शव पड़ा हुआ था. सूचना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और
कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसमें जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 09, 2019, 09:34 IST