शामली (Shamli) जनपद में एक बार फिर तीन तलाक (Triple Talaq) का एक मामला सामने आया है. यहां एक दहेज लोभी पति ने पत्नी को डाक से चिट्ठी भेजकर तीन तलाक दे दिया है. चिट्ठी मिलने से विवाहिता के होश उड़ गए और इस पूरे मामले की सूचना अपने मायके वालों को दी. पीड़ित पत्नी का आरोप है कि वह पिछले कई माह से मायके में ही रह रही है. पति पर पीड़ित पत्नी से 5 लाख रुपये की मांग की थी. जो वो देने में असमर्थ थी. जिसके बाद पति ने पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया और डाक से चिट्ठी भेजकर तीन तलाक दे दिया है.
यह मामला कांधला थाना क्षेत्र के मोहल्ला खेल का है. यहां पर मोहल्ला खेल निवासी युवती बुशरा की शादी कैराना में हुई थी. शादी के बाद से विवाहिता ने 2 बच्चों को जन्म दिया. आरोप है कि शादी के बाद से ही पति नदीमव ससुरालया दहेज की मांग करते रहे और विवाहिता से लगातार मारपीट की घटनाएं शुरू कर दी थी. आरोपी पति ने पत्नी से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और उसके बाद से ही विवाहिता अपने मायके में रह रही है.
पत्नी का आरोप है कि पति दहेज में 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है. जिसे दे पाने में पत्नी व उसके परिजन असमर्थ हैं. पत्नी ने आरोप लगाया कि परिवार की स्थिति ठीक नहीं है जिससे वह दहेज की डिमांड पूरी कर पाए. इसके बाद से ही बुशरा अपने मायके में रह रही है. इसी दौरान उसे पति ने डाक से चिट्ठी भेजकर तीन तलाक दे दिया है.
फिलहाल पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की है और आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है. इस मामले में शामली के एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि इस तरह की कोई भी जानकारी उनके पास नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 29, 2020, 15:28 IST