उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं, चौकी इंचार्ज भी गोली लगने से घायल हो गया है. दोनों को इलाज के लिए शामली के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बदमाश के पास से लूटी गई नगदी, बाइक और आभूषण भी बरामद किया गया है. पकड़ गया लुटेरा अंतरराज्य लुटेरा है और कई राज्यो में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.
जानकारी के मुताबिक, मामला शामली जनपद का है, जहां पर सदर कोतवाली पुलिस औद्योगिक चौकी पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान कंट्रोल रूम से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक से लूट कर बदमाश कैराना की ओर भाग रहे हैं. पुलिस ने चेकिंग के दौरान ही बदमाशों को रोकना चाहा, लेकिन वे लोग पुलिस पर फायरिंग करते हुए आगे की ओर भागने लगे. पुलिस भी बदमाशों के पीछे लग गई और अपने आप को घिरता देख बदमाश बाइक छोड़कर खेतों में घुस गए और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसमें दरोगा योगेंद्र सिंह हाथ में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं, जवाबी फायरिंग में पुलिस ने सन्नी नाम के बदमाश को पैर में गोली मारकर जख्मी कर दिया.
जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के कब्जे से लूटी गई पांच हजार रुपए की नगदी, मोबाइल फोन, तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. साथ ही बदमाश के कब्जे से बुधवार को दिनदहाड़े दरोगा की पत्नी से लूटी गई सोने की चैन भी बरामद हुई है. पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम सन्नी उर्फ हीरो बताया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 17, 2019, 06:02 IST