उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जिले में ईयरफोन लगाकर गाना सुनते हुए रेल ट्रैक पार करना एक युवक को महंगा पड़ गया. कानों में ईयरफोन (Earphone) लगा होने की वजह से उसे गाड़ी आने की आवाज नहीं सुनाई पड़ी और ट्रेन से कटकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की जानकारी होने पर मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
की है. जहां पर अंकित नामक युवक भारसी गांव में ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता है. जो मंगलवार सुबह अपने घर से मजदूरी करने के लिए जा रहा था. बताया जा रहा है कि अंकित ने कानों में ईयरफोन लगा रखा था. उसी दौरान ट्रैन आ गयी और उसकी चपेट में आने से अंकित की दर्दनाक मौत हो गयी.
बताया जा रहा है कि घटनास्थल के पास में ही खड़ी महिलाओं ने ट्रेन के नजदीक आने पर उसे कई बार आवाज दी लेकिन वह सुन नहीं पाया. ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. अंकित के पिता देवेंद्र का कहना हैं कि अंकित के चार भाई है, जो सभी ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करते है. उन्होंने बताया कि वह किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नहीं चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 11, 2021, 14:39 IST