लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण के चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार-प्रसार कर रही हैं. लेकिन मंगलवार को शामली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का रोड शो रद्द हो गया है. बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की तरफ से रोड शो की परमिशन नहीं मिली है. प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को शामली से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के समर्थन में रोड शो करने वाली थीं. रोड शो रद्द होने के बाद कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई.
को साधने के लिए राहुल और प्रियंका की रैली पर सबकी नजर थी. यूपी में बड़ी जीत के लिए कांग्रेस जोर-शोर से जुटी है. ऐसे में पश्चिम यूपी की सीटों पर राहुल और प्रियंका की रैली को काफी अहम माना जा रहा था. इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को बिजनौर, सहारनपुर और शामली में अलग-अलग चुनावी रैलियों को संबोधित करना था. पर, अब खराब मौसम के कारण ये सभी रैलियां रद्द कर दी गईं.
11 अप्रैल को, दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 23 अप्रैल, चौथे चरण के लिए 29 अप्रैल, पांचवें चरण के लिए 6 मई, छठे चरण के लिए 12 मई और सातवें चरण के लिए वोटिंग 19 मई को होगी. नतीजे 23 मई को आएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 09, 2019, 08:54 IST