यूपी के बागपत में रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश सन्नी को ढेर कर दिया. जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में सफल रहे. बदमाश के पास से एक कार्बाइन, 9 एमएम की पिस्टल और भारी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान एसओ छपरौली चितवन कुमार और एक सिपाही भी घायल हो गए.
शैलेश कुमार पांडेय के मुताबिक इनामी बदमाश पर लूट, हत्या और डकैती के 7 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. शामली पुलिस ने हत्या के मामले में लगातार वांछित चलने के कारण बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था.
दोघट थाना के टीकरी गांव के जंगल में हुई. जहां
को सटीक सूचना मिली थी के कुछ बदमाश जंगल में बैठकर शराब का सेवन कर रहे है. इसी सूचना पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. खुद को घिरा देखा बदमाशों ने पुलिस टीम पर दो फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को गोली लग गयी. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
एसपी ने बताया कि बदमाश के दो साथी घने जंगल होने के कारण भागने में कमयाब रहे. फिलहाल पुलिस बदमाशो के गैंग और कार्बाइन इसको कहा से मिला इस बिंदु पर जांच कर रही है. एनकाउंटर के बाद एसपी बागपत मौके पर पहुंचे और घायल पुलिस कर्मियों का हाल जाना.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 28, 2019, 10:23 IST