सुप्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक (Ajay Pathak), उनकी पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या का खुलासा पुलिस ने बुधवार (1 जनवरी) को कर दिया. पुलिस ने हत्यारोपी हिमांशु सैनी को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार, तीन मोबाइल और खून से लथपथ कपड़े बरामद किए हैं. पूछताछ में आरोपी हिमांशु ने बताया कि पैसे नहीं देने पर उसने भजन गायक की परिवार समेत हत्या कर दी.
बता दें कि साल के आखिरी दिन मंगलवार को शामली के आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले
, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई थी. बेटे को अगवा कर उनकी कार में आरोपी ले गया था. बुधवार को बेटे का भी शव अधजली हालत में हरियाणा के पानीपत से बरामद हुआ था.
मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने कैराना के झाड़खेड़ी का रहने वाले हिमांशु सैनी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच कबूल लिया. शामली के एसपी विनीत जायसवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे हत्याकांड का खुलासा किया.
अजय पाठक (42) अपनी पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) के साथ पंजाबी कॉलोनी में रहते थे. मंगलवार को पाठक परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला. उसी दिन शाम के लगभग चार बजे पास में ही रहने वाले उनके भाई उनके मोबाइल पर कॉल कर रहे थे, लेकिन फोन नहीं उठ रहा था. इसके बाद भाई पड़ोसियों के मदद से घर पहुंचे तो मुख्य गेट में लगा छोटा गेट खुला था, लेकिन ऊपर के कमरे में ताला बंद था. इसके बाद ताला तोड़कर जब लोग अंदर घुसे तो तीनों का खून से लथपथ शव पड़ा था. बेटा भागवत और उनकी कार गायब थी, जिसके बाद अंदेशा लगाया गया कि बेटे का अपहरण हो गया है. इसके बाद बेटे का शव पानीपत में उन्हीं के कार में अधजली अवस्था में मिला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 01, 2020, 15:13 IST