उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) में साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को प्रसिद्ध भजन गायक अजय पाठक (Ajay Pathak), उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई. तीनों की हत्या (Murder) धारधार हथियार से उनके ही घर के ऊपरी हिस्से में की गई. इतना ही नहीं उनका 10 साल का बेटा भी गायब मिला. पुलिस (Police) ने बुधवार को अगवा बेटे का अधजला शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया. अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी की हत्या के बाद हत्यारे उनकी ही कार से बेटे को अगवा कर ले गए थे.
एक ही परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या से हड़कंप मच गया है. वहीं परिवार में इसे लेकर कोहराम मचा है. जानकारी के मुताबिक इस मकान में अजय पाठक (42) अपनी पत्नी स्नेहलता (38), बेटी वसुंधरा (15) और बेटे भागवत (10) के साथ रहते थे. मंगलवार को पाठक परिवार का कोई भी सदस्य घर से बाहर नहीं निकला. उसी दिन शाम के लगभग चार बजे पास में ही रहने वाले उनके भाई उन्हें मोबाइल पर कॉल कर रहे थे लेकिन फोन नहीं उठ रहा था.
फोन कॉल का उत्तर नहीं देने पर पर पड़ोसी और परिजन उनके घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का छोटा गेट खुला था. लोग जब ऊपर पहुंचे तो वहां उन्हें गेट पर ताला लगा मिला. ताला तोड़कर देखने पर अंदर अजय पाठक, उनकी पत्नी और बेटी का शव खून से सना पड़ा था. हत्यारे घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी उठाकर ले गए. अजय पाठक का बेटा भागवत और उनकी कार भी गायब थी. वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (
विनीत जायसवाल, जिलाधिकारी (डीएम) अखिलेश सिंह और डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
पुलिस अगवा हुए बेटे और कार की तलाश में जुटी थी. तभी उसे जानकारी मिली कि हरियाणा के पानीपत में एक इको कार में एक बच्चे का अधजला शव मिला है. पुलिस अजय पाठक के परिजनों के साथ मौके पर पहुंची तो मृतक बच्चे की शिनाख्त अजय पाठक ने अगवा बेटे भागवत के रूप में हुई. पूरे परिवार की निर्मम हत्या के बाद सभी सकते में हैं. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या की गई है. पहली नजर में ये मामला रंजिशन प्रतीत हो रहा है. घटना के खुलासे के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : January 01, 2020, 09:18 IST