उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में छात्रों के दो गुट आप में भीड़ गए. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर चाकूबाजी हुई. इस हमले में एक युवक घायल हो गया है. कहा जा रहा है छात्रा से छेड़छाड़ (Molestation) को लेकर दो गुटों के बीच कहासुनी हुई थी. यही वजह है कि दोनों तरफ से चाकूबाजी हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को पास के अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पूरी वारदात कैराना कोतवाली क्षेत्र के राजकीय पथिक डिग्री कॉलेज की है. जानकारी के मुताबिक, बीए फस्ट ईयर में पढ़ने वाली छात्रा के साथ उसी की क्लास का एक लड़का उससे आए दिन छेड़छाड़ करता था. काफी समझाने के बावजूद भी उसने अपनी हरकते बंद नहीं की. ऐसे में आरोपी छात्र और पीड़ित छात्रा के चचेरे भाई में कहासुनी हो गई. फिर, आरोपी मनचले ने छात्रा के चचेरे भाई पर चाकुओं से हमला कर दिया और देखते ही देखते कॉलेज कैपस जंग का मैदान बन गया. जहां पर दोनों गुटों में जमकर चाकूबाजी हुई और लात घुसे चले.
में कैद हो गया है. घटना के बाद कॉलेज में अफरा तफरी मच गई और इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिस पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को शामली के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तचारी के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 29, 2019, 12:58 IST