शामली. यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ही शामली की तीन सीटों पर भी मतदान होना है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रचार में उतरने के बाद जिले की कैराना सीट जहां सबसे हाट बन गई है. वहीं थानाभवन में प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा की साख दांव पर लगी है. 2017 के चुनाव में भाजपा ने तीन में से दो सीट शामली और थानाभवन में जीत दर्ज की थी. मगर पलायन का मुद्दा जोर-शोर से उठाने के बाद भी कैराना सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस बार भी कैराना से वर्तमान विधायक नाहिद हसन को मैदान में उतारा है. उनके सामने भाजपा की तरफ से कद्दावर नेता रहे हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह मैदान में हैं. किसान आंदोलन के साये में हो रहे इस चुनाव में इस बार शामली की किस सीट पर किसका पलड़ा भारी है? सियासी हवा की दिशा किस ओर मुड़ रही है? इन सब सवालों का जवाब जानने के लिए आइए समझते हैं तीनों सीटों का समीकरण…
इस सीट की सियासत भाजपा के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय हुकुम सिंह और पूर्व सांसद मरहूम अख्तर हसन के परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रही है. हुकुम सिंह यहां से सात बार विधायक रहे हैं. अख्तर हसन के परिवार से उनके बेटे मुनव्वर हसन दो बार और दो बार से मुनव्वर के बेटे नाहिद हसन विधायक हैं. इस बार भी नाहिद को सपा ने टिकट दिया है. गैंगस्टर के मामले में जेल जाने के बाद नाहिद की बहन इकरा हसन ने चुनाव की कमान संभाल रखी है. इकरा ने डीयू और लंदन में पढ़ाई की है. उस दौरान भी वह एक्टिविजम से जुड़ी रही हैं. CAA और NRC के प्रदर्शन के दौरान लंदन में भारतीय दूतावास के सामने पोस्टर के साथ उनका एक फोटो उन दिनों खूब वायरल हुआ था. हुकुम सिंह के परिवार से उनकी बेटी मृगांका भाजपा से चुनाव लड़ रही हैं. वह नोएडा और गाजियाबाद में स्कूल चलाती हैं. सियासत में आने से पहले तक वहीं रहती थीं. 2017 के चुनाव में वह नाहिद से हार चुकी हैं. मुस्लिम वोटरों के वर्चस्व वाली कैराना सीट पर इस बार भी मुकाबला इन्हीं दोनों परिवारों के बीच है. बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी राजेंद्र उपाध्याय और कांग्रेस ने मुस्लिम प्रत्याशी अखलाक को चुनावी मैदान में उतार रखा है. इस सीट पर सवा लाख से अधिक मुस्लिम वोटर हैं. कश्यप, गुर्जर और जाट वोटर भी प्रभावी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Kairana Assembly, Shamli news, UP Assembly Election 2022, UP Vidhan sabha chunav