उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) जिले में खेतों में पराली जलाने (Stubble Burning) पर एक किसान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि 15 अन्य लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को औचक निरीक्षण के दौरान यह कार्रवाई की गई. उपसंभागीय मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने बताया कि थानाभवन पुलिस थाने के तहत एक गांव में अपने खेत में पराली जला रहे किसान तारा चंद को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि किसान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 278 (पर्यावरण को दूषित करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कुमार ने बताया कि जांच के दौरान शामली की कैराना तहसील में 15 किसानों पर पराली जलाने के कारण ढाई-ढाई हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. मुजफ्फरनगर जिले में सुनील कुमार नाम के किसान के खिलाफ पराली जलाने के कारण मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों से अपील की थी कि वे पराली जलाने से बचे. इससे पर्यावरण को तो नुकसान होता ही है, साथ ही खेत की उर्वरक शक्ति पर भी असर पड़ता है.
योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को आदेश दिया था कि पराली जलाने की घटनाओं को काबू में किया जाए. हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने के कारण किसान पराली जलाने को मजबूर हैं. दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के लिए अरविंद केजरीवाल पड़ोसी राज्यों के किसानों द्वारा जलाई जाने वाली पराली को जिम्मेदार बताते रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 21, 2019, 12:24 IST