यूपी के शामली से इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एसपी अजय कुमार की शिव भक्ति साफ नजर आ रही है. अजय कुमार एक कावड़िये की सेवा करते दिखाई पड़ रहे हैं. वीडियो शामली सहित पूरे प्रदेश में तेजी से वायरल हो रही है.
बताया जा कहा है कि भोला नाम का कावड़िया हरिद्वार से गंगा जल लेकर शामली पहुंचा था. जहां उसके पैरों में दर्द महसूस हुआ और वह एक शिविर में रुक गया. यहीं पर एसपी अजय कुमार दौरे के लिए निकले थे. उन्होंने भोले को दर्द में तड़पते हुए देखा तो उनसे रहा नहीं गया. अजय कुमार ने तुरंत कावड़िये भोला के पैर दबाने शुरू कर दिए.
भोला जैसे और भी कावड़िये शिविर में थे जिनकी सेवा एसपी अजय कुमार ने की. पैर दबाने के साथ-साथ अजय कुमार ने उन्हें फल भी बांटे. वैसे
कावड़ियों को अधिक सुविधाएं देने का आरोप लगता रहा है. प्रशासन पहले ही कावड़ियों पर फूल बरसा कर विपक्ष की आलोचना का शिकार बन चुका है. ऐसे में इस तरह एसपी का ऑन ड्यूटी कावड़ियों के पैर दबाना नए विवाद को जन्म देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 27, 2019, 17:17 IST