होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /लखनऊ: IPS मंजिल सैनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, श्रवण साहू हत्याकांड में CBI ने माना लापरवाही का दोषी

लखनऊ: IPS मंजिल सैनी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, श्रवण साहू हत्याकांड में CBI ने माना लापरवाही का दोषी

2005 बैच की आईपीएस अधिकारी मंजिल सैनी 18 मई 2016 से 27 अप्रैल 2017 तक लखनऊ की एसएसपी थी. (फाइल)

2005 बैच की आईपीएस अधिकारी मंजिल सैनी 18 मई 2016 से 27 अप्रैल 2017 तक लखनऊ की एसएसपी थी. (फाइल)

वर्ष 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी मंजिल सैनी 18 मई 2016 से 27 अप्रैल 2017 तक लखनऊ की एसएसपी थी. फिलहाल वह केंद्र में प्रत ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्रवण साहू की गोली मारकर हुई हत्या के मामले में सीबीआई ने पूर्व एसएसपी मंजिल सैनी को लापरवाही का दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की सिफारिश की है. 1 फरवरी 2017 को हुई इस बहुचर्चित हत्याकांड की सीबीआई को सौंपी गई थी, जिसने राज्य सरकार को अपनी रिपोर्ट भेज दी है.

आपको बताते चलें कि वर्ष 2016 में लखनऊ के सआदतगंज में बीयर की एक दुकान के बाहर आयुष साहू की हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में तत्कालीन क्राईम ब्रांच के कुछ सिपाहियों के नाम भी सामने आए थे. आयुष हत्याकांड के इकलौते गवाह ख़ुद आयुष के पिता श्रवण साहू थे, जो अपने बेटे आयुष के हत्यारों के खिलाफ कोर्ट में लड़ रहे थे.

कोर्ट में पैरवी को लेकर श्रवण साहू को लगातार धमकी मिल रही थी, जिसके चलते श्रवण ने तत्कालीन एसएसपी मंज़िल सैनी से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं मिली. इस बीच 1 फरवरी 2017 को श्रवण साहू की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई.

आपके शहर से (लखनऊ)

ये भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म, पास हुए 14 अहम प्रस्ताव

कुछ समय बाद सरकार ने मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. अब बताया जा रहा है कि सीबीआई की ओर से सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में तत्कालीन एसएसपी मंज़िल सैनी को लापरवाही का दोषी मानते हुए कार्यवाही की सिफारिश की गई है.

ये भी पढ़ें- मंदिर के सामने बैठकर कुरान पढ़ेंगी मुस्लिम महिलाएं- सपा नेता रुबीना खान के विवादित बोल पर केस दर्ज

वर्ष 2005 बैच की आईपीएस अधिकारी मंजिल सैनी 18 मई 2016 से 27 अप्रैल 2017 तक लखनऊ की एसएसपी थी. फिलहाल वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर डीआईजी मानवाधिकार हैं. अब सीबीआई की रिपोर्ट के बाद मंज़िल सैनी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Tags: CBI, Lucknow news, Murder case

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें