सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास देर रात सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी. हादसे में 8 बारातियों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए. टक्कर इतनी तेज थी बोलेरो का जर्रा जर्रा उड़ गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतकों के घर में कोहराम मचा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक, शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव से शनिवार को बांसी कोतवाली क्षेत्र में एक गांव में बरात गई थी. बताया जा रहा है कि देर रात बराती कार्यक्रम संपन्न होने के बाद घर लौट रहे थे. अभी वह जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़ बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास पहुंचे ही थे कि पहले से सड़क के किनारे खराब खड़े ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में हुई तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए. इसके बाद मामले की जानकारी जोगिया कोतवाली की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरीके से सभी को बाहर निकाला गया. उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां 8 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
पुण्यतिथि विशेष : कमांडर अर्जुन सिंह भदौरिया की लालसेना ने चंबल में छुड़ा दिए थे अंग्रेजों के छक्के
बताया जा रहा है कि बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे. मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सिद्धार्थनगर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Marriage news, Road Accidents, Siddharthnagar News, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Wedding Function, Yogi government