फरार आतंकियों की तलाश में सिद्धार्थनगर स्थित इंडो-नेपाल बॉर्डर पोस्ट पर जांच कड़ी कर दी गई है.
सिद्धार्थ नगर. यूपी एटीएस (UPATS) ने लखनऊ (Lucknow) से 2 आंतकियों को पकड़ा है और इनके दो साथी अभी भी फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए भारत नेपाल सीमा (Indo Nepal Border) पर एसएसबी के जवान अलर्ट हो गए हैं. उन्हें पकड़ने के लिए पूरा तंत्र लग गया है. नेपाल जाने वाले हर रास्ते पर नाकाबंदी की जा रही है, किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जा रही है. सिद्धार्थनगर में 43वीं एसएसबी वाहिनी के प्रभारी कमांडेंट अमित सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर जवानों की सक्रियता को बढ़ा दिया गया है. हर आने जाने वाली की सघन जांच की जा रही है. शक होने पर उनसे पूछताछ भी कर रहे हैं.
बता दें यूपी में इंडो नेपाल बॉर्डर के जुड़े लखीमपुर, बहराइच समेत कई जिलों पर बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है. लखीमपुर खीरी के इंडो नेपाल बॉर्डर के 62 किलोमीटर और सुरक्षा एजेंसियां भी चौकन्ना हो गई है और साथ ही पुलिस फोर्स भी काफी मुस्तैद हो गया है. आशंका है कि नेपाल से भारत की खुली सीमा का फायदा उठाकर आतंकी नेपाल के रास्ते दूसरे देशों में फरार हो सकते हैं.
लखीमपुर जिले में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गौरीफंटा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी कमांडेंट मुन्ना सिंह ने न्यूज़ 18 से खास बातचीत में बताया कि लखनऊ की घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां काफी चौकन्ना हैं, जितने भी रास्ते नेपाल को जाते हैं, उन रास्तों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. हर आने जाने वाले आदमी की तलाशी की जा रही है. फिलहाल इंडो नेपाल बॉर्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है. डॉग स्कवाड, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बॉर्डर इलाके की सघन चेकिंग की जा रही है. साथ ही सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल और सीसीटीवी, इंटेलिजेंस ब्यूरो, पुलिस के जवान बॉर्डर इलाके में हर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्तियों की सघन जांच कर रहे हैं.
लखीमपुर खीरी की सीमा पर इंडो नेपाल बॉर्डर का 62 किलोमीटर का बॉर्डर लगता है. जिस पर आतंकियों के बॉर्डर पार करने के अंदेशे से सशस्त्र सीमा बल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की और टीमें गठित कर उनके ग्रस्त को बढ़ा दिया है. हम लोग पूरी तरीके से मुस्तैद हैं. बॉर्डर हर संदिग्ध की जांच की जा रही है.
घुसपैठ का सबसे आसान रास्ता भारत नेपाल सीमा
बता दें पिछले कुछ वर्षों में 4 बड़े आतंकी विभिन्न राज्यों से लगी नेपाल सीमा आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. ये इस प्रकार हैं-
1991 में भारत-नेपाल के बढ़नी सीमा पर खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट की भागा सिंह एवं अजमेर सिंह की गिरफ्तारी हुई.
1991- खालिस्तान एरिया फोर्स का डिप्टी कमांडर सुखबीर सिंह
1993- टाइगर मेनन
1995- आईएसआई एजेंट यासिया बेगम
2000- आसिम अली सहित चार आतंकी
2002- बिहार नेपाल सीमा पर कारतूस का बड़ा जखीरा बरामद किया गया
2007- आतंकवादी नूरबख्श एवं इश्तियाक उर्फ शैतान की गिरफ्तारी
2009- आतंकवादी लियाकत अली शाह
2013- यासीन भटकल
अब्दुल करीम टुंडा को उत्तराखंड नेपाल सीमा से किया गया गिरफ्तार.
इसी को देखते हुए सिद्धार्थनगर जिले से सटे नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है. रविवार से ही निगरानी बढ़ा दी गई है. सीमा के 5 थानों की फोर्स को सीमा की रखवाली के लिए मुस्तैद कर दिया गया है. देर रात तक विशेष जांच अभियान भी चलाया गया, जिसके तहत हर आने जाने वालों की चेकिंग की गई. 18 स्थानों पर नाका लगाकर सुबह से ही हर आने जाने वाले लोगों की जांच की जा रही थी. बगैर जांच के किसी को भी प्रवेश पर नहीं दिया जा रहा था. गैर परंपरागत मार्गों पर पेट्रोलिंग की जा रही थी जिससे कोई प्रवेश ना कर सके.
पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने कहा है कि सीमा पर गैर परंपरागत मार्गों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है हर परिस्थिति के लिए प्रशासन सतर्क है. शासन के निर्देश पर अलीगढ़वा, खुनवां, बढ़नी, ककरहवा, ठोठरी बॉर्डर पर एसएसबी एवं पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
बता दें पिछले कुछ दिनों में भारत नेपाल सीमा से गैर परंपरागत रास्तों पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. चाहे इसकी वजह दवाइयां खरीदनी हो, इलाज कराना हो या कोई और जरूरी कार्य, ऐसे में पुलिस प्रशासन एवं एसएसबी असमंजस की स्थिति में आते हैं कि उन्हें मानवता के लिए कार्य करने दें या पूरी तरह से नियम का पालन करें.
.
Tags: Al Qaeda terrorist organization, SSB, UP ATS, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश
PHOTOS: 25 वर्ष से तैनात सुरक्षाकर्मी के बेटे की शादी में शामिल हुए सीएम शिवराज, कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर भी रहे मौजूद
PHOTOS: मां वैष्णो देवी जाने वाले भक्त कृपया ध्यान दें... जाने से पहले जान लें यहां का मौसम, IMD का यह है लेटेस्ट अपडेट
Nayanthara की जुड़वा बच्चों संग अनदेखी तस्वीरें वायरल, पति Vignesh Shivan बोले- 'कल तुमसे शादी हुई अचानक...'