होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के सिद्धार्थनगर और नेपाल से जुड़े तार, बॉर्डर पर हाई अलर्ट

ISIS के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ के सिद्धार्थनगर और नेपाल से जुड़े तार, बॉर्डर पर हाई अलर्ट

दिल्ली में गिरफ्तार आईएस के संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ के नेपाल से लिंक मिले हैं.

दिल्ली में गिरफ्तार आईएस के संदिग्ध आतंकी अबु यूसुफ के नेपाल से लिंक मिले हैं.

सुरक्षा एजेंसियों को दिल्ली (Delhi) में गिरफ्तार आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ (Suspected ISIS Terrorist Abu Yusu ...अधिक पढ़ें

सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश में स्थित भारत-नेपाल सीमा (Indo-Nepal border) पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर टिक गई है. दरअसल दिल्ली (Delhi) में पकड़े गए बलरामपुर थाना क्षेत्र के उतरौला निवासी आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मुस्तकीम उर्फ अबू युसूफ (Suspected ISIS Terrorist Abu Yusuf) के तार नेपाल (Nepal) से जुड़े हुए मिल रहे हैं. जांच एजेंसियों ने सीमा पर उस पार बैठे अराजक तत्वों के संबंध में जानकारी एकत्र करना शुरू कर दिया है.

सीमावर्ती गांव में अबु यूसुफ का था आना-जाना

उधर जांच में पता चला है कि अबु यूसुफ की नजदीकी रिश्तेदारी सिद्धार्थनगर के ढेबरूआ थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव में है. इस गांव में यूसुफ का आना जाना रहता था. अब उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके बारे में जानकारियां एकत्र की जा रही है.

नजदीकी रिश्तेदार है गांव में

अबू के नजदीकियों की पहचान की जा रही है वह किससे मिलता था? उसके आय का स्रोत (source of income) क्या था? इन सभी की डिटेल्स खंगाली जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि ढेबरूआ थाना क्षेत्र के बढ़नी नगर पंचायत के पास स्थित एक गांव में नजदीकी रिश्तेदार है. इस गांव से उत्तर दिशा में जाने वाली पगडंडी नेपाल की तरफ जाती है. वहां से नेपाल की दूरी महज 500 मीटर की ही होगी.

आतंकी अबू युसूफ इस गांव में बराबर आता जाता रहता था. इस गांव के कई युवकों से उसकी दोस्ती भी थी. रात को होने वाली तकरीर में मुस्तकीम उर्फ अबू युसूफ भी शामिल होता था. इसकी जानकारी होने पर जांच टीम ने सीमावर्ती गांव की निगरानी बेहद सतर्क तरीके से शुरू कर दी है.

5 वर्ष पूर्व भी इस गांव का एक युवक एटीएस के हत्थे चढ़ा था

2015 में एटीएस ने लखनऊ में आतंकवादी संगठन से संपर्क रखने के आरोप में एक युवक मोहम्मद इकराम को गिरफ्तार किया गया था, जो ढेबरूआ गांव का ही निवासी था. मोहम्मद इकराम को एटीएस ने आईएसआई के संपर्क में रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. जांच टीम कई दिनों से उसकी तलाश भी कर रही थी. वह मुंबई जाने के लिए लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने की फिराक में था और तभी एटीएस की टीम ने उसको चारबाग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया था.

सीमा पर गश्त बढ़ाने का दिया गया है निर्देश: आईजी 

आईजी रेंज बस्ती अनिल कुमार राय ने कहा है कि भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस को अलर्ट रहने के लिए कह दिया है. इसके साथ ही एसएसबी के साथ समन्वय स्थापित करके पुलिस चेकिंग करेगी संदिग्धों को चिन्हित किया जा रहा है. सीमा पर गश्त बढ़ाने के लिए थानेदारों एवं संबंधित लोगों को निर्देश दे दिया गया है और पगडंडी वाले रास्ते पर विशेष ध्यान दें.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

Tags: Indo-Nepal Border, Terrorist, Up news in hindi, UP news updates, Uttarpradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें